घूस लेते सब इंजीनियर गिरफ्तार: बिल पास कराने की एवज में मांगे थे 1.30 लाख, पहली किस्त लेते ACB ने रंगे हाथों धरा

1 min read

बीजापुर,छत्तीसगढ़: ACB Arested Sub Engineer: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मंगलवार को ACB की टीम ने नगर पंचायत भैरमगढ़ के सब इंजीनियर को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी इंजीनियर ने निर्माण कार्य का बिल पास कराए जाने की एवज में ठेकेदार से एक लाख 30 हजार रुपए मांगे थे। इसी रकम की पहली किस्त लेते ACB ने उसे धर दबोचा। फिलहाल उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

1.30 लाख रुपयों की मांग

ACB Arested Sub Engineer: जानकारी के मुताबिक, नगर पंचायत भैरमगढ़ के अंतर्गत ठेकेदार ने विकास कार्य कराए थे। इसके बिल का भुगतान अटका हुआ था। इस पर ठेकेदार ने पंचायत में पदस्थ सब इंजीनियर मुकेश कुमार साव से संपर्क किया। आरोप है कि सब इंजीनियर साव ने बिल का भुगतान कराने की एवज में 1.30 लाख रुपयों की मांग की। इस ठेकेदार ने किस्तों में रकम देने की बात कही और दोनों के बीच सहमति बन गई।

ACB Arested Sub Engineer: ठेकेदार ने की मामले की शिकायत

ACB Arested Sub Engineer: इसके बाद ठेकेदार ने मामले की शिकायत जगदलपुर स्थित ACB कार्यालय में कर दी। टीम ने शिकायत के बाद मामले की पुष्टि की और मंगलवार को ट्रैप का आयोजन किया। रिश्वत की रकम की पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपए इंजीनियर साव को दिए जाने थे। ठेकेदार मंगलवार को पंचायत स्थित इंजीनियर के दफ्तर पहुंच गया। वहां जैसे ही इंजीनियर ने रुपए लिए, ACB टीम ने उसे पकड़ लिया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours