भूपेश बघेल के करीबियों के ठिकानों पर ACB-EOW की ताबड़तोड़ रेड, कोई घर से हुआ फरार तो फंसा अधिकारियों के चंगुल में

1 min read

रायपुर: ACB-EOW raids in Chhattisgarh  छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाला मामले में ACB-EOW की संयुक्त रूप से कार्रवाई जारी है। टीम ने गुरुवार सुबह प्रदेश के कई ठिकानों पर छापे मारे हैं। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी शराब कारोबारी पप्पू बंसल के दुर्ग के न्यू खुर्सीपार स्थित घर को EOW ने सील कर नोटिस चस्पा किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि तलाशी वारंट 10 अप्रैल को जारी किया गया था, लेकिन आज 11 अप्रैल को सर्च टीम पहुंची तो मकान बंद मिला। बिना EOW को सूचना दिए सील न खोलें। इसके अलावा टीम नेहरू नगर पूर्व स्थित शराब कारोबारी विजय भाटिया के बंगले की तलाशी ले रही है। ACB-EOW की कार्रवाई दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर सहित 20 से 22 जगहों पर एक साथ चल रही है। आबकारी विभाग के 2 हजार करोड़ से ज्यादा के शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ACB-EOW में केस दर्ज कराया है, जिसके बाद यह छापेमारी हुई है।

Read More: CG 10th-12th Result 2024: इस दिन जारी होगा 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दी बड़ी जानकारी

रेड की भनक लगते ही गायब हुआ पप्पू बंसल

ACB-EOW raids in Chhattisgarh  ACB की इस रेड की जानकारी मिलने के बाद से पप्पू बंसल गायब है। बताया जा रहा है कि पप्पू बंसल कल रात 9 बजे तक भिलाई में था। इसके बाद अचानक वो लापता हो गया। जब ACB की टीम छापेमारी करने पहुंची तो वो घर पर नहीं मिला। वहीं, विजय भाटिया छापेमारी के दौरान घर पर मौजूद है।

Read More: ड्रग्स के नशे में लड़की संग रंगरलियां, पूर्व मंत्री का बेटा शिमला के होटल से गिरफ्तार

बिलासपुर में तीन से चार जगहों पर दबिश

ACB-EOW raids in Chhattisgarh  इसी कड़ी में शराब कारोबार से जुड़े लोगों के साथ ही उनके सीए को ACB और EOW ने निशाना बनाया है। जिसमें बिलासपुर में भी टीम ने तीन से चार जगहों पर दबिश दी है। इसमें एफएल 10 ए कंपनी के सीए संजय मिश्रा के ऑफिस और घर सहित बाकी जगहों पर कार्रवाई चल रही है। रायपुर में समता कॉलोनी स्थित गोविंद कुंज में कारोबारी अनिल अग्रवाल और सौरभ अग्रवाल के घर भी जांच जारी है। यह कार्रवाई हवाला कारोबार से जुड़ी हुई है। साथ ही शराब और कोयला कारोबार से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर भी ACB-EOW की टीम ने दबिश दी है।

Read More: Bhojpuri Song: कुंडी लगाकर Nirahua ने Sanchita संग मनाई सुहागरात, वीडियो देख छूट गए लोगों के पसीने

ACB-EOW raids in Chhattisgarh  2 महीने पहले भी पड़ा था ACB-EOW का छापा

ACB-EOW raids in Chhattisgarh  दरअसल, ACB-EOW ने केस दर्ज करने के बाद करीब दो महीने पहले ​​​​बिलासपुर के ​​​सरगांव स्थित भाटिया डिस्टलरी और कोटा स्थित वेलकम डिस्टलरी में छापेमारी की थी। साथ ही दुर्ग के कुम्हारी स्थित केडिया डिस्टलरी, रायपुर में अनवर ढेबर, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड समेत रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा के ठिकानों पर जांच की थी। माना जा रहा है कि उस कार्रवाई में मिले इनपुट के आधार पर टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: साथ रहने वाला भाई ने ही हार्दिक पांड्या को लगा दिया करोड़ों चूना, IPL 2024 के बीच आरोपी भाई पहुंचा हवालात

कांग्रेस शासनकाल में ED की रेड पड़ चुकी है

ACB-EOW raids in Chhattisgarh  दोनों ही बड़े शराब कारोबारी हैं और शराब घोटाले से इनके नाम जुड़े हैं। इन दोनों के यहां पिछले साल कांग्रेस शासनकाल में ED की रेड पड़ चुकी है। ED ने इनके यहां छापेमारी कर जांच तो की, लेकिन एक भी बार दोनों गिरफ्त में नहीं आए।

Read More: प्रदेश की राजनीति को बड़ा झटका: पूर्व मंत्री का निधन, निजी अस्पताल में तोड़ा दम

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours