बदायूं,उत्तर प्रदेशः- Accused arrested for brutally drowning rat उत्तर प्रदेश के बदायूं में चूहा पकड़ने के बाद उसकी पूंछ में रस्सी बांधकर नाले में फेकने वाले एक युवक को ऐसा करना भारी पड़ गया। पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है।
जानिए पूरा मामला
Accused arrested for brutally drowning rat दरअसल पूरी घटना घटना बृहस्पतिवार की है। आरोपी का नाम मनोज कुमार है। शिकायतकर्ता ने मनोज को चूहे की पूंछ को रस्सी से बांधकर दूसरा हिस्सा ईंट के टुकड़े से बांधकर नाले में फेंकते देखा था। उन्होंने उसे रोका लेकिन आरोपी ने उनसे अभद्रता की और उसने चूहे को पत्थर समेत नाले में फेंक दिया।
चूहे की निर्मम हत्या का केस दर्ज
Accused arrested for brutally drowning rat पशु प्रेमी ने नाले में उतर कर चूहे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। पशु प्रेमी ने आरोपित से नाराजगी जताई तो वह उसे भिड़ गया। पशु प्रेमी ने कोतवाली पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज कराई तो पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर थाने ले आई। अब चूहे का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
इस चूहे को मनोज कुमार नाम के आदमी ने पुंछ में पत्थर बांध के नाले डूबा के बुरी तरह मारा। थाना कोतवाली बदायूं में तहरीर दे दी है। मरा हुआ चूहा भी थाने में है। कृपया पोस्ट मार्टम करा के मुकदमा पंजीकृत करें।@budaunpolice @igrangebareilly @adgzonebareilly @PetaIndia @pfaindia pic.twitter.com/pTlQ24d6Gy
— Vikendra Sharma (@vikendrabudaun) November 24, 2022
Accused arrested for brutally drowning rat एक अच्छी बात ये रही कि पुलिस ने भी इस मामले को पूरी गंभीरता से लिया। बदायूं पुलिस ने ट्वीट कर बताया, चूहे को पोस्टमार्टम के लिए बदायूं के पशु जिला चिकित्सालय भेजा गया है. उचित कार्रवाई की जाएगी।