हार्ट अटैक से हुआ दिग्गज अभिनेता का निधन, इस दिन किया जाएगा अंतिम संस्कार, 500 फिल्मों में किया था काम

1 min read

Actor Kundara Johny dies from heart attack  साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो मलयालम के दिग्गज एक्टर जॉनी जोसेफ, जिन्हें कुंद्रा जॉनी के नाम से भी जाना जाता था, का मंगलवार को निधन हो गया। वह 71 साल के थे।

Actor Kundara Johny dies from heart attack

Actor Kundara Johny dies from heart attack सामने आ रही जानकारी की मानें तो सीने में दर्द के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। उनके पार्थिव शरीर को बुधवार (18 अक्टूबर) सुबह 10 बजे कोल्लम कडापक्कडा स्पोर्ट्स क्लब में जनता के दर्शन के लिए रखा जाएगा। वहीं, दोपहर 3.30 बजे फैमिली उनकी बॉडी घर ले जाएगी। कहा जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार 19 अक्टूबर को सुबह 10 बजे कांजीराकोड के सेंट एंथोनी चर्च किया जाएगा। उनके परिवार में उनकी पत्नी स्टेला हैं, जो कोल्लम के एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं।

Actor Johny Joseph, popularly known by his stage name Kundara Johny is survived by his wife Stella. (Instagram)

23 की उम्र में किया था कुंद्रा जॉनी ने डेब्यू

Actor Kundara Johny dies from heart attack मलयालम एक्टर कुंद्रा जॉनी ने 23 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 1979 में आई मलयालम फिल्म निथ्या वसंतम में 55 साल के शख्स का किरदार निभाते हुए अपने अभिनय की शुरुआत की। उन्होंने गॉडफादर (1991), इंस्पेक्टर बलराम (1991), आवनाझी (1986), राजविन्ते माकन (1986), ओरु सीबीआई डायरी कुरिप्पु (1988), किरीडोम (1989), ओरु वडक्कन वीरगाथा (1989), सामूहम (1993), चेंकोल (1993), आराम थम्पुरन (1997),वर्नपाकिट्टू (1997) जैसी कई कई फिल्मों में काम किया।

500 फिल्मों में कुंद्रा जॉनी ने किया काम

Actor Kundara Johny dies from heart attack कुंद्रा जॉनी ने अपने 4 दशक के लंबे करियर में करीब 500 फिल्मों में काम किया। उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने कहा कि जॉनी ने अपने चार दशक से अधिक लंबे करियर के दौरान 500 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। बता दें कि कुंद्रा जॉनी ज्यादातर अपने निगेटिव रोल के लिए जाने जाते थे। उन्होंने मलयामल के साथ तमिल फिल्मों में भी काम किया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours