दिग्गज बॉलीवुड एक्टर का निधन, इस फिल्म में निभाए थे आलिया भट्ट के पिता का किरदार

[lwptoc]

मुंबई: Shiv Kumar Subramaniam Passes Away: एंटरटेनमेंट जगत से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। जाने माने एक्टर और स्क्रीन राइटर शिव कुमार सुब्रमण्यम (Shiv Kumar Subramaniam) का निधन हो गया है।

Read More: बड़ा हादसा: केमिकल फैक्‍ट्री में हुआ भयंकर विस्‍फोट, 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत

निधन की खबर से हर कोई है हैरान

Shiv Kumar Subramaniam Passes Away उनके निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। मालूम हो कि परिंदा के लिए उन्हें बेस्ट स्क्रीनप्ले और हजारों ख्वाहिशें ऐसी के लिए सर्वश्रेष्ठ कहानी के फिल्मफेयरअवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

बीजापुर में सहायक आरक्षक की हत्या, भरे बाजार नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट..

 

दो महीने पहले हुई थी बेटे की मौत

एक्टर शिव कुमार सुब्रमण्यम के इकलौते बेटे जहान की दो महीने पहले मौत हो गई थी। ब्रेन ट्यूमर की वजह से 16वें जन्मदिन से दो हफ्ते उनके बेटे जहान का निधन हो गया था।

 

आज होगा अंतिम संस्कार

बीना सरवर ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि बेटे जहान की मौत के ठीक दो महीने बाद ही उनका निधन हो गया। उनके बेटे जहान को ब्रेन ट्यूमर था। 16वें बर्थडे से पहले ही उसकी मौत हो गई।’ शिव कुमार सुब्रमण्यम का अंतिम संस्कार 11 अप्रैल को सुबह 11 बजे मोक्षधाम हिंदू श्मशानभूमि में किया जाएगा। बता दें कि आज (11 अप्रैल) को सुबह 11 बजे मोक्षधाम हिंदू श्मशानभूमि में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

गौ तस्करों का आतंक, चलती पिकअप से गायों को फेंका, बिना टायर के 22km तक भागे; गौरक्षकों पर की फायरिंग-VIDEO

कई फिल्मों और टीवी शो में आए नजर

मालूम हो कि शिव कुमार सुब्रमण्यम एक फिल्म निर्माता जो 1989 से हिंदी फिल्म उद्योग में हैं। साल 1989 में रिलीज हुई माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की फिल्म परिंदा का स्क्रीनप्ले किया था। वो कई फिल्मों और टीवी शोज में भी नजर आए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours