Chhattisgarh : थमने का नाम नहीं ले रहा आदिपुरुष फिल्म को लेकर विवाद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की यहां तोड़फोड़

1 min read

भिलाई,दुर्गःAdipurush film Controversy : हाल में ही रिलीज हुई आदिपुरुष फिल्म को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. फिल्म में लिखे डायलॅाग को लेकर लोग लगातार विरोध कर रहे हैं. इसका असर छत्तीसगढ़ के भिलाई में भी देखने को मिला. जहां पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वेंकटेश्वर टॉकीज के बाहर जमकर नारेबाजी की और टॉकीज में तोड़फोड़ की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फिल्म को बैन करने की भी मांग की. क्या है मामला जानते हैं.

बंद कराया शो

Adipurush film Controversy आदिपुरूष फिल्म के डॅायलाग को लेकर उठे विवाद का असर छत्तीसगढ़ के कई शहरों में देखने को मिला, यहां पर भिलाई के वेंकटेश्वर टॉकीज के के बाहर पहुंचे हिंदूवादी संगठनों ने जमकर तोड़फोड़ की और शो को बंद करा दिया. बता दें कि यहां पर काफी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ की. बता दें कि आदिपुरूष फिल्म में विवादित डायलॉग भगवान श्री राम और बजरंग बली के चरित्र से छेड़छाड़ करने के लिए इसे बैन करने की मांग की जा रही है.

छत्तीसगढ़ के कई शहरों में दिखा असर

Adipurush film Controversy आदिपुरूष फिल्म को लेकर छत्तीसगढ़ के कई शहरों में इसका विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. बता दें कि भिलाई के अलावा बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर, सरगुजा सहित कई जिलों में इसे बैन करने की मांग की जा रही है. बता दें कि इसे लेकर दुर्ग से भाजपा सांसद विजय बघेल ने कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव किया और पूरे देश में फिल्म को बैन करने की मांग की.

Adipurush film Controversy

Adipurush film Controversy

Adipurush film Controversy छत्तीसगढ़ से सीएम भूपेश बघेल ने भी फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने फिल्म की कंटेंट की निंदा की थी. साथ ही साथ प्रदेश में फिल्म को बैन करने का भी संकेत वो दे चुके हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours