मिजोरम के बाद देश के इस राज्य में फैला अफ्रीकन स्वाइन फीवर, सरकार ने बड़े पैमाने पर सूअरों को मारने का दिया आदेश

1 min read

[lwptoc]

अगरतला,त्रिपुरा:- african swine fever spread :मिजोरम के बाद अब अफ्रीकन स्वाइन फीवर ने त्रिपुरा में भी एंट्री कर ली है। बीमारी को फैलने से रोकने के लिए त्रिपुरा सरकार ने बड़े पैमाने पर सुअरों को मारने का आदेश दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक त्रिपुरा के सेपाहिजला जिले में एनिमल रिसोर्सेज डेवलपमेंट डिपार्टमेंट की ओर से एनिमल ब्रीडिंग फार्म चलाया जाता है। इस फार्म में सुअरों की जांच के दौरान उनमें कुछ में अफ्रीकन स्वाइन फीवर के लक्षण पाए गए।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

13 सुअर मिले बुखार से संक्रमित

इसकी सूचना मिलने के बाद राजधानी अगरतला से वेटरनिरी डॉक्टरों की एक्सपर्ट टीम 7 अप्रैल को जांच के लिए फार्म में भेजी गई, जिसने 13 अप्रैल को अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 13 सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फीवर का संक्रमण पाया गया है।

 

फार्म के सभी सुअरों को मारने का फैसला

african swine fever spread :हालात से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर सुअरों को मारने का फैसला लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक इस काम के लिए सरकार ने 2 टास्क फोर्स का गठन किया है। हरेक टास्क फोर्स में 10-10 लोगों को रखा गया है। इन टीमों की अगुवाई वेटरनिरी अफसर करेंगे। शुरुआत में संक्रमित पाए गए 13 सुअरों को मारा जाएगा। उसके बाद बाकी सुअरों की जांच के बाद उन्हें भी मार दिया जाएगा। मारने के बाद उन्हें दफनाने के लिए 8 गुणा 8 फीट का गड्ढा खोदा जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours