SA vs IND : T20 के बाद रोहित शर्मा बने वनडे के भी कप्तान, साउथ अफ्रीका दौरे के लिए 18 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्कः- BCCI ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान विराट कोहली के पास है, जबकि अजिंक्य रहाणे की उप-कप्तानी छिन गई है। उनकी जगह रोहित शर्मा को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। वहीं, रोहित शर्मा को टी20 के साथ अब वनडे टीम का भी कप्तान बना दिया गया है।

हाल ही में बने नए टी20 कप्तान
टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान हाल ही में दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा को चुना गया है। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद विराट कोहली ने इस टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। रोहित के फैंस को लंबे समय से इस बात का इंतजार था कि वो टीम के कप्तान नियुक्त हो।

इस टीम में ऋषभ पंत, हनुमा विहारी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है। वहीं जडेजा, गिल, अक्षर पटेल और राहुल चाहर को चोट के चलते इस टूर पर नहीं चुना गया है।

भारत को साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। इस दौरे का आगाज 26 दिसंबर को सेंचुरियन में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट जोहान्सबर्ग में 3 से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा। वहीं सीरीज का अंतिम मुकाबला 11 से 15 जनवरी के बीच केप टाउन में होगा।

भारतीय टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (C), रोहित शर्मा (vc), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मो. शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज। स्टैंडबाय खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours