क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट के बाद नजर आई तेजी, बिटकॉइन, Dogecoin, Shiba Inu में दिखी बढ़त

1 min read

Cryptocurrency Prices Today: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में गिरावट के बाद आज तेजी नजर आई। दुनिया की सबसे बड़ी और बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 31,000 डॉलर के पार पहुंच गई। इससे एक दिन पहले बिटकॉइन 30,000 डॉलर के नीचे आ गया था। आज बिटकॉइन में 2 फीसदी की बढ़त दिखी और यह 31,401 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। बीते 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट 1.5 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गई है।

बिटकॉइन अपने रिकॉर्ड स्तर से इतना पीछे

बिटकॉइन की कीमत 69,000 के अपने हाइएस्ट लेवल से 50% से अधिक कम हो चुकी है। पिछले साल नवंबर से इसकी कीमतों में गिरावट आई। अब 32,000 डॉलर के स्तर पर एक साल के निचले स्तर के करीब कारोबार कर रहा है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

ईथर में आई तेजी

Cryptocurrency Prices Today: दूसरी ओर ईथर, एथेरियम ब्लॉकचेन से जुड़ी क्रिप्टोकरेंसी लगभग 2% बढ़कर 2,365 डॉलर पर आ गई। ये दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। Dogecoin की 1 फीसदी अधिक 0.10 डॉलर पर कारोबार करता दिखाई दिया। जबकि, शीबा इनु भी 8% से अधिक बढ़कर 0.000016 पर आ गया।

ये रहा अन्य क्रिप्टो का हाल

अन्य डिजिटल टोकन के प्रदर्शन में भी सुधार हुआ क्योंकि Solana, Polkadot, Cardano, Uniswap, Tron, XRP, Avalanche, Polygon, Stellar में तेजी नजर आई। इसमें बीते 24 घंटों में 2 से 5 फीसदी की तेजी नजर आई। हालांकि, Terra में 49 फीसदी की गिरावट नजर आई। ये 14.47 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours