Air India के पायलट को अब हर घोषणा के बाद कहना होगा “जय हिंद”

1 min read

Air India के चालक दल को फ्लाइट के दौरान हर घोषणा के बाद अब ‘जय हिंद’ कहना होगा. यह जानकारी सोमवार को Air India के आधिकारिक सलाहकार ने दी. ऑपरेशन डायरेक्टर अमिताभ सिंह की तरफ से जारी किए गए आदेश के मुताबिक, ‘तत्काल प्रभाव से, सभी (चालक दल) को थोड़े से ठहराव और जोश से हर एनाउंसमेंट के अंत में ‘जय हिंद’ कहना होगा.’

Air India के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान, अश्विनी लोहानी ने मई 2016 में पायलटों को यही निर्देश जारी किया था. अधिकारियों के अनुसार, वर्तमान आदेश कर्मचारियों के लिए एक ‘रिमाइंडर’ है, जो राष्ट्र के ‘मूड’ के मुताबिक है.

लोहानी ने अपने कर्मचारियों से मई 2016 में कहा था, ‘उड़ान के दौरान कप्तान को यात्रियों के साथ जुड़ना चाहिए. एनाउंसमेंट के साथ ‘जय हिंद’ का इस्तेमाल करना एक जबरदस्त प्रभाव डालेगा.’

इसके अलावा लोहानी ने बातचीत में भी यात्रियों से ‘विनम्र’ होने के लिए कहा था. लोहानी ने कहा था कि चेहरे पर मुस्कान रखना भी अच्छी बात है. लोहानी ने कहा था, ‘केबिन क्रू को यात्रियों को नमस्कार करते हुए और चेहरे पर मुस्कुराहट और विनम्रता से बातचीत करना एक अच्छी बात होगी.’

पिछले महीने, केंद्र सरकार ने सेवानिवृत्त टेक्नोक्रेट लोहानी को दो साल के भीतर दूसरी बार कैरियर के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में वापस बुला लिया था. Air India के प्रमुख के रूप में उनका पहला कार्यकाल अगस्त 2015 से अगस्त 2017 तक था. लोहानी को अगस्त 2017 में रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया और दिसंबर 2018 में सेवानिवृत्त हुए.

@Chhattisgarh Today से जुड़ने के लिए यहां करें CLICK

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours