रनवे पर धुआं-धुआं हो गया एयर इंडिया का विमान, इमरजेंसी में निकाले गए यात्री

1 min read

flight evacuated after smoke: मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान से अचानक धुंआ निकलने लगे। ओमान स्थित लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में करीब 14 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यात्री विमान से धुआं निकलने के बाद स्लाइड पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से यात्रियों को बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने कहा कि यह विमान बुधवार की सुबह कोच्चि के लिए रवाना होने वाला था लेकिन उससे पहले ये हादसा हो गया। बता दें कि मस्कट ओमान की राजधानी है।

Chhattisgarh TodayChhattisgarh Today

flight evacuated after smoke: दरअसल एयर इंडिया एक्सप्रेस की मस्कट-कोच्चि फ्लाइट जब उड़ान के दौरान रनवे पर थी तभी उसमें धुएं का पता चला। जिसके बाद इमरजेंसी में यात्रियों को स्लाइड के माध्यम से बाहर निकाला गया। जहाज पर 141 यात्री और छह चालक दल सवार थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है और वे सभी सुरक्षित हैं।

flight evacuated after smoke

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने एक बयान में कहा कि यात्रियों के लिए “दूसरी फ्लाइट उपलब्ध कराई जाएगी।” गौरतलब है कि दो महीने पहले, कालीकट से दुबई जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान को जलने की गंध के बाद मस्कट की ओर मोड़ना पड़ा था। हालांकि बाद में कोई गंभीर घटना का संकेत नहीं मिला था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours