Ajit Agarkar selected Avesh Khan दसअसल एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) का 19वां संस्करण चीन के हांगझू में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होगा. जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यानी BCCI ने 21 जुलाई को टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था. जिसमें अजीत अगरकर ने ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया है. जिसे रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
Ajit Agarkar की वजह से इस खिलाड़ी जमकी किस्मत
Ajit Agarkar selected Avesh Khan चीन में खेले जाने वाले एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) चयनकर्ता ने अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने युवा टीम को चुना है. जिसमें 5 खिलाड़ी पहली बार टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे. वहीं अगरकर ने ऐसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया है, जिन्हें द्विपक्षीय सीरीज में नजर अंदाज किया जा रहा है. इस लिस्ट में तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) का नाम शामिल है.
Ajit Agarkar selected Avesh Khan लंबे समय से बाहर चल रहे आवेश पर अजीत अगरकर ने भरोसा जताते हुए एशियन गेम्स 2023 के 15 सदस्यीय दल में शामिल किया. आवेश खान ने अबतक अपने करियर में कई उतार चढ़ाव देखें हैं, हैरानी की बात ये है कि आईपीएल में उनका सिलेक्शन होने से पहले आवेशह खान के पिता पान की दुकान लगाया करते थे.
Ajit Agarkar selected Avesh Khan भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) पिछले साल से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 2022 में 24 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. लगभग एक साल पूरा होने जा रहा है. इस दौरान रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में उन्हें मौका नहीं दिया. वहीं न्यूजीलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या ने इस खिलाड़ी कोई खास भाव नहीं दिया. लेकिन यह खिलाड़ी एशियन गेम्स में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में दोबारा वापसी का दावा ठोक सकता है. वहीं अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) उन्हें आयरलैंड दौर पर टीम में चुन सकते हैं.
एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय दल: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (WK)
स्टैंडबाय प्लेयर: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन