Akanksha Dubey Death Mystry: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे वाराणसी के एक होटल के कमरे में मृत पाई गई थी। अब उनके मौत के बंद पन्ने धीरे-धीरे खुल रहे हैं। हाल ही में इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है।
Akanksha Dubey Death Mystry:बता दें ऐसा कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने कथित तौर पर आत्महत्या की थी, लेकिन अब तक इसकी जांच चल रही है। उनके परिवार वालों ने सीबीआई जांच की मांग की है। आइए जानतें है कि इस मामले में क्या बड़ा अपटेड सामने आया है।
Akanksha Dubey Death Mystry:बता दें आकांक्षा दुबे की मौत के दो महीने बाद कपड़े की रिपोर्ट आ सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार आकांक्षा के अंडर गारमेंट्स में सीमेन मिले हैं। इस रिपोर्ट के बाद इस मामले के आरोपी समर सिंह और संजय सिंह समेत चार और लोगों का डीएनए टेस्ट होगा। इसकी अनुमति भी अदालत से मांगी गई है।
Akanksha Dubey Death Mystry: डीसीपी वरुणा जोन वाराणसी अमित कुमार ने इस मामले में बात करते हुए बताया कि आकांक्षा की मौत के बाद बिसरा, कपड़े, वेजाइनल और एनल स्वैब पैथॉलाजिकल और फोरेंसिक जांच के लिए सैंपल्स लिए गए थे। इसमें से कपड़े की रिपोर्ट आ गई है। जिसमें एक्ट्रेस के कपड़ों पर स्पर्म मिला है।
Akanksha Dubey Death Mystry:
Akanksha Dubey Death Mystry: जानकारी के लिए आपको बता दें 26 मार्च 2023 को आकांक्षा दुबे वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र स्थित एक होटल में मृत मिली थी। तीन डॉक्टरों की टीम ने आकांक्षा के शव का पोस्टमार्टम किया था। पोस्टमार्टम में बताया गया था कि आकांक्षा की मौत फंदा लगाकर लटकने से हुई है।आकांक्षा ‘कसम पैदा करने वाले की 2’, ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘वीरोन’ में नजर आ चुकी हैं।