अक्षय कुमार के नए विज्ञापन पर मचा बवाल, नितिन गडकरी से भी लोगों ने पूछे सवाल, जानिए क्या है माजरा

1 min read

मुंबई: Akshay Kumar Airbag Ad Controversy:अभिनेता अक्षय कुमार पर फिल्माए गए सड़क सुरक्षा के एक नए विज्ञापन पर विवाद पैदा हो गया है. इस मामले में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर भी आरोप लग रहे हैं. इंटरनेट से लेकर तमाम राजनेताओं और दूसरे लोगों ने इस एड को लेकर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि ये एड दहेज को प्रमोट कर रहा है. मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है.

Chhattisgarh TodayChhattisgarh Today

नितिन गडकरी ने किया ये ट्वीट

Akshay Kumar Airbag Ad Controversy: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को 6 एयरबैग के समर्थन में एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा, ‘6 एयरबैग वाले वाहन में सफर कर जीवन को सुरक्षित बनाएं. इस वीडियो में अक्षय कुमार भी नजर आ रहे हैं. अब कई राजनेता प्रतिक्रिया दे रहें हैं और कह रहे हैं कि इस वीडियो के माध्यम से दहेज प्रथा को बढ़ावा दिया जा रहा है (दहेज लेना या देना भारत में दंडनीय अपराध है).

क्या है विज्ञापन

Akshay Kumar Airbag Ad Controversy: इस एड पर आपत्ति जताई जा रही है कि यह दहेज को बढ़ावा देने वाला है. अक्षय कुमार के इस एड वीडियो में एक पिता को दुल्हन की विदाई पर रोते हुए दिखाया गया है. तभी पुलिसकर्मी के रूप में अभिनेता अक्षय कुमार वहां आते हैं और नवविवाहित जोड़े को सिर्फ दो एयरबैग वाली कार में भेजने के लिए पिता को ताना मारते हैं. कहते हैं कि बेटी की सुरक्षा चाहते हैं तो 6 एयर बैग वाली कार दीजिए.

Read More : T20 World Cup Squad: 2021 से 2022 तक कितनी बदली टीम इंडिया, जानें पिछले एक साल में क्या हुए बदलाव

क्या सवाल उठे

Akshay Kumar Airbag Ad Controversy: शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘यह समस्या से भरा विज्ञापन है. कौन ऐसे क्रिएटिव्स को पास करता है? क्या सरकार सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पैसा खर्च कर रही है या इस एड के जरिए दहेज को बढ़ावा दे रहे हैं.’ तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले ने कहा कि भारत सरकार को आधिकारिक रूप से दहेज प्रथा को बढ़ाते हुए देखना बुरा है.

Read More : जीत की खुशी में होश खो बैठी महिला बॉक्सर, टी-शर्ट ऊपर कर दिखा दिया प्राइवेट पार्ट, VIDEO वायरल

Akshay Kumar Airbag Ad Controversy

Akshay Kumar Airbag Ad Controversy: कुछ दिन पहले 29 अगस्त को जारी की गई राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट में बताया गया है कि 2021 में 6,753 महिलाओं ने दहेज उत्पीड़न के चलते अपनी जान गंवाई है. 2020 के आंकड़ों से पता चला है कि 19 भारतीय महिलाएं आए दिन दहेज प्रताड़ना से मरती हैं.

'सिर्फ भारत सरकार ही ऐसा कर सकती है...'

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours