18.5 C
Munich
Tuesday, May 30, 2023

ट्विंकल खन्ना से शादी करने से पहले अक्षय कुमार बना चुके है कई हसीनाओं के साथ संबंध, अब हुआ मामले का खुलासा

Must read

Akshay Kumar has made relationship with many beauties अक्षय कुमार इस समय मिडिया में काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए है क्योकि अभी हालही में एक बड़ी खबर सामने आ चुकी है जिसको लेकर इस समय मिडिया काफी ज्यादा चर्चा की जा रही है क्योकि अभी हालही में खबर आई है की उन्होंने अपनी पत्नी के अलावा भी काफी हसीनाओ के साथ रिश्ता रखा है और इसी कारण अब सभी यही जानना चाहते है तो आपको बता दे की अक्षय कुमार का रेखा के साथ भी रिश्ता रह चूका है एक फिल्म के दौरान अक्षय कुमार और रखा के बिच नज़दीकिया बढ़ गई थी उसके बाद इन दोनों ने किसी कारण से रिश्ता तोड़ लिए था।

Akshay Kumar has made relationship with many beauties इसी के अलावा अक्षय कुमार का सुष्मिता सेन के साथ भी काफी गहरा रिश्ता रह चूका है आपको बता दे की अक्षय कुमार का शिल्पा शेट्टी के साथ की संबंध था लेकिन फिर दोनों के बिच में काफी मन मुटाव हो गया जिसकी वजह से दोनों ने रिश्ता समाप्त कर लिया था तो आइये आपको आगे के आर्टिकल में बताते है की अक्षय कुमार का और किन अभिनेत्रियों के साथ रिश्ता रह चूका है|

अक्षय कुमार का रेखा और शिल्पा ही नहीं बल्कि इन अभिनेत्रियों के साथ भी था रिश्ता, ये है पूरी खबर
अक्षय कुमार ने अपने फ़िल्मी सफर में अभी तक काफी अभिनेत्रियों के साथ रिश्ता रह चूका है जैसा की अभी अपने देखा की अक्षय कुमार का रेखा और शिल्पा शेट्टी के साथ काफी गहरा रिश्ता रह चूका है लेकिन फिर बाद में दोनों से ही अक्षय कुमार ने रिश्ता समाप्त कर लिया था इन सब से पहले अक्षय कुमार का पूजा बन्ना से भी रिश्ता रह चूका है।

इससे रिश्ता फिल्म इंडसट्री में कदम रखने से पहले ही रह चूका था उसके बाद फिल्म खिलाडी के समय अक्षय कुमार आयशा जुल्का के करीब आये थे और दोनों में प्यार भी हो गया था लेकिन फिर दोनों अलग भी हो गये थे वही अक्षय कुमार और रवीना टंडन के प्यार की चर्चा तो अभी तक भी होती है इन दोनों के रिश्ते की चर्चा इतनी हो गई थी की बताया गया है की दोनों की बात सगाई तक भी पहुंच गई थी लेकिन फिर रवीना को रेखा और अक्षय कुमार के रिश्ते की बात पता चली तो रवीना ने अक्षय कुमार से रिश्ता तोड़ लिया था ऐसे ही और भी काफी अभिनेत्रियों के साथ रिश्ता रह चूका है|

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

12111/114spot_img

Latest article