‘अक्षय कुमार मुझे जान से मारने की सुपारी दे रहे हैं’… क्यों लगाए इन्होंने खिलाड़ी कुमार पर गंभीर आरोप? जानें पूरा मामला

1 min read

एंटरटेनमेंट डेस्कः- Akshay Kumar wants to kill me krk  बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपनी फिल्मों और एक्टिंग के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व से भी दुनियाभर के लोगों का दिल जीता है. अक्सर वह किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं, लेकिन इसी बीच अब खिलाड़ी खुमार को लेकर एक ऐसा ट्वीट सामने आया है कि लोग हैरान रह गए हैं. दरअसल, अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके (KRK) ने इस बार अक्षय पर हमला किया है.

KRK ने लगाए Akshay Kumar पर आरोप

Akshay Kumar wants to kill me krk केआरके ने हाल ही में एक ट्वीट कर कहा है कि अक्षय उन्हें जान से मारना चाहते हैं. केआरके ने अपने ट्वीट में यह भी कहा है कि अगर कल उनकी हत्या हो जाती है, तो सभी को ये बात पता होनी चाहिए कि उनकी हत्या सलमान खान, शाहरुख खान और करण जौहर ने नहीं बल्कि अक्षय ने करवाई है.

Akshay Kumar wants to kill me krk इसी के साथ उन्होंने आरोप लगाया है कि अक्की काफी वक्त से उन्हें मारने की कोशिश में लगे हुए हैं.

केआरके ने किया ऐसा ट्वीट

Akshay Kumar wants to kill me krk केआरके अपने ट्वीट में लिखा, ‘बॉलीवुड में सच बोलने का मतलब है, जान से हाथ धोना. सुशांत सिंह ने भी सच बोला था, गया ऊपर. अब अक्की मुझे मारने की कोशिश कर रहा है, लेकिन ये मैं मरते दम तक कहूंगा कि अक्की कैनेडियन हैं, भारतीय नहीं.’ केआरके का कहना है कि वह अक्षय को कैनेडियन कुमार कहते हैं और यही बात उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है. इसीलिए वह उन्हें जान से मारना चाहते हैं.

Akshay Kumar wants to kill me krk

इसके बाद भी केआरके शांत नहीं हुए. उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्मों को भी फ्लॉप और बकवास बताते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए हैं.

Akshay Kumar wants to kill me krk उन्होंने अक्षय की अगली फिल्म ‘ओएमजी 2’ को भी अभी से फ्लॉप बता दिया है. इसी के साथ उन्होंने सुपरस्टार की 10 फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट भी दिखाई है. अब उनके ट्वीट्स काफी वायरल हो रहे हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours