स्पोर्ट्स ब्रा में खेलना चाहती थीं गर्ल्स, कहा- गर्मी में लड़के नंगे प्रैक्टिस करते हैं, हम ब्रा में क्यों नही

1 min read

इंटरनेशनल डेस्कः- School ban girls for practice in sports bra: ड्रेसकोड को लेकर अक्सर बहस हो जाती है। यह सिर्फ भारत में ही नहीं होता, अमरीका और ब्रिटेन जैसे देश में भी होता है। भारत में पिछले दिनों कर्नाटक के एक स्कूल में हिजाब पहनने का मुद्दा उठा था। कोर्ट ने इसे ड्रेसकोड नहीं माना। कई बार ड्रेसकोड मुद्दे पर हुई बहस के नतीजे बुरे साबित होते हैं।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

ऐसा ही एक मामला इन दिनों अमरीका के न्यूयार्क में अल्बानी हाईस्कूल का है। यहां स्कूल मैनेजमेंट ने लड़कियों की स्पोर्ट्स टीम को सिर्फ इसलिए बैन कर दिया, क्योंकि वे स्पोर्ट्स ब्रा पहनकर प्रैक्टिस करना चाहती थीं। लड़कियों की दलील थी कि गर्मी बहुत अधिक है। लड़के बिना टी-शर्ट नंगे प्रैक्टिस कर रहे हैं, तो हम स्पोर्ट्स ब्रा में क्यों नहीं कर सकते। बस, स्कूल मैनेजमेंट को यह बात सही  नहीं लगी और पूरी गर्ल्स टीम को बैन कर दिया।

स्कूल प्रबंधन के विरोध में उतरी लड़कियां

बहरहाल, लड़कियों ने स्कूल प्रबंधन पर दोतरफा रवैया अपनाए जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वह लड़कों के साथ अलग तरह से पेश आते हैं औैर लड़कियों के साथ अलग तरह से। दूसरी ओर मैनेजमेंट का दावा है कि लड़कियां बिना वजह बहस कर रही थीं। हालांकि, यह मुद्दा शांत होने के बजाय अब तूल पकड़ता दिख रहा है और लड़कियां अब स्कूल प्रबंधन के विरोध में उतर गई हैं।

school management ban girls for practice in sports bra apa

लड़कियों की टीम को मैनेजमेंट ने कर दिया बैन

School ban girls for practice in sports bra: अगले हफ्ते कुछ लड़कियों की प्रतियोगिता शुरू हो रही है। ऐसे में बैन किए जाने से वे खेल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। स्कूल प्रबंधन के रवैये के खिलाफ सभी लड़कियां एकजुट हो गई हैं। स्कूल प्रबंधन ने यह भी कहा है कि लड़कियों की टीम के कोच एक पुरूष हैं। ऐसे में उन्हें स्पोर्ट्स ब्रा पहनकर प्रैक्टिस करने या खेलने की जिद नहीं करनी चाहिए। मैनेजमेंट इसकी इजाजत नहीं दे सकता। लड़कियों का कहना है कि मैनेजमेंट इस मामले में बेतुकी दलील दे रहा है। लड़कों के लिए कोई ड्रेसकोड नहीं है, जबकि लड़कियों के लिए तमाम पाबंदी और ड्रेसकोड लागू कर उन्हें बैन किया जा रहा है। लड़कियों ने इस बारे में सिग्नेचर कैंपेन भी चलाया है, जिस पर करीब तीन हजार लोगों ने अपना समर्थन दिया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours