प्रदेश में क्या लोहा पिघलने जैसे पड़ रही गर्मी? टेढ़ी-मेढ़ी होगी गईं रेल पटरियां, रोकना पड़ी ट्रेनें

1 min read

भोपाल,मध्यप्रदेशः-Alignment of rail track deteriorated  मप्र में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे लोहा पिघलाने वाली गर्मी पड़ रही हो, ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि हालात बयां कर रहे हैं। दरअसल प्रदेश में जबलपुर-इटारसी रेलखंड पर बुधवार दोपहर में गर्मी के कारण पटरियां फैलकर टेड़ी मेड़ी हो गईं। गनीमत रही कि समय पर नजर पड़ गई और रेल ट्रेनों को यथास्थान पर रोक दिया गया।

Alignment of rail track deteriorated रेलवे से मिली जानकारी अनुसार इटारसी जबलपुर-इटारसी रेलखंड पर गुर्रा और इटारसी के बीच रेल लाइन की पटरियां गर्मी की वजह से फैल गई और जिकजैक जैसे दिखने लगीं। इस रूट का रेल यातायात को रोकना पड़ा। कई ट्रेनों को विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रोका गया है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक एक मालगाड़ी गुजरने के समय इसकी जानकारी मिली तो मालगाड़ी को वहीं रोक दिया। उसके पीछे आने वाली सभी ट्रेनों को पिछले स्टेशनों पर रोका है।

Alignment of rail track deteriorated

Alignment of rail track deteriorated रेल सूत्रों के मुताबिक आज सुबह जबलपुर से इटारसी जा रही एक मालगाड़ी के चालक ने पटरियों को देखा जो टेड़ी-मेड़ी हो गईं थीं। इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को मौके से दी गई। आनन-फानन में पिछले स्टेशनों पर आ रही ट्रेनों को रोका गया है। जबलपुर डिवीजन की टीम मौके पर पहुंची और पटरियों पर सुधार कार्य शुरू कराया। इस रूट पर दोपहर बाद तक रेल यातायात बाधित रहा है। हालांकि इटारसी-जबलपुर रूट पर ट्रेनें दौड़ रहीं थी।

पटरियां मुड़ने के कारण इन ट्रेनों को रोकना पड़ा

Alignment of rail track deteriorated रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार गर्मी के कारण पटरियां मुड़ने से कई गाड़ियां प्रभावित हुई हैं। इसमें मालगाड़ी के अलावा ट्रेंन क्रमांक 2235 भागलपुर एक्सप्रेस को गुर्रा, 01118 स्पेशल ट्रेन को सोनतलाई, 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस को बागरातवा, 12166 रत्नागिरि एक्सप्रेस को बनखेड़ी स्टेशन पर तथा इसके पिछले स्टेशनों पर और भी अन्य ट्रेनों को रोका गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours