
all contract employees became regular
भोपाल। all contract employees became regular इसी साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है। जिसकों लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है। जहां एक ओर कांग्रेस अपनी पार्टी मजबूत करने की तैयारी में है तो दूसरी ओर सत्ताधारी पार्टी पार्टी बड़ा दाव खेल दिया है।
all contract employees became regular इसी बीच चुनाव से पहले शिवराज सरकार ने अनियमित कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, 18 संविदा और 97 कार्य भारित कर्मचारी नियमित हो गए है। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम सभी को सर्टिफिकेट वितरित किए है।