Chhattisgarh: आज से खुले सभी सरकारी दफ्तर, लाखों कर्मचारी काम छोड़कर हड़ताल में थे….

1 min read

रायपुर: All government offices opened: में आज से सभी सरकारी दफ्तर खुल गए हैं. दरअसल छग सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों की मांगे मान ली है. इसके बाद कर्मचारी संघ के प्रमुख ने हड़ताल वापस लेने का एलान कर दिया है. बताया जा रहा है कि आने वाली दिवाली या राज्योत्सव तक महंगाई भत्ता बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा HRA के लिए भी एक कमेटी गठित की जायेगी. जिसके प्रस्ताव के आधार पर HRA बढ़ाने का भी फैसला होगा.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

All government offices opened:बता दें कि गुरुवार को फेडरेशन की एक बैठक हुई थी जिसमें कोई फैसला नहीं हो पाया था. वहीं आज शुक्रवार को कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के बंगले में फेडरेशन के प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई. इसके बाद कर्मचारियों ने साझा प्रेस कांफ्रेंस कर हड़ताल वापिस लेने का एलान कर दिया है.

Read More : मोमोज से भरी प्लेट गिराने को लेकर झगड़ा, नशे में धुत व्यक्ति ने की चाकू घोंप कर हत्या

All government offices opened

जानकारी के लिए अपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के लाखों कर्मचारी 22 अगस्त से दफ्तरों का काम छोड़कर हड़ताल में बैठ गए थे. इससे सरकारी काम काज बुरी तरह से प्रभावित हो रहा था. इसके बाद सरकार ने कर्मचारियों को हड़ताल वापस लेने के लिए अपील किया और काम पर लौटने के लिए कहा पर कर्मचारी अपनी मांगों पर अड़े रहे है. अब हड़ताल के 12 वें दिन सरकार की तरफ से कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया.

Read More : बड़ा हादसा: 50 फुट की ऊंचाई से गिरा झूला, 30 लोग घायल, 13 गंभीर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, देखें

All government offices opened

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours