10 जनवरी से पूरे प्रदेश में बंद होंगे सभी स्कूल-कॉलेज, इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

1 min read

भुवनेश्वर,ओडिशा:- कोरोना संक्रमण से भारत का कोई भी राज्य अछूता नहीं है। हालात को देखते हुए देश की कई राज्यों की सरकार ने प्रदेश में कई सेवाओं पर पाबंदी लगा दी है। साथ ही स्कूल-कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है। इसी बीच ओडिशा सरकार ने संक्रमण को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश जारी किया है।

मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा के सभी कॉलेज, विश्वविद्यालय, तकनीकी शिक्षण संस्थान (मेडिकल कॉलेज/नर्सिंग कॉलेज और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के नियंत्रण वाले संस्थानों को छोड़कर) 10 जनवरी से बंद रहेंगे। वहीं, सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि चल रही ऑफ़लाइन परीक्षाएं प्रभावित नहीं होंगी।

बता दें कि ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 2703 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना वाययरस के नए संक्रमित मामलों 0-18 वर्ष आयु वर्ग के रिकार्ड 409 बच्चे हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों में 1579 संगरोध से हैं, जबकि 1124 स्थानीय लोग संक्रमित पाए गए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours