देश के सभी टॉल प्लाजा होंगे बंद, GPS आधारित टोल सिस्टम को लेकर नितिन गडकरी का बड़ा बयान आया सामने

1 min read

All toll plaza will be closed : नई दिल्ली। देश में टोल प्लाजा खत्म किए जाने की प्रक्रिया अगले छह महीने में शुरू हो जाएगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार मौजूदा टोल प्लाजा को जीपीएस आधारित कलेक्शन सिस्टम से बदलने का काम कर रही है। अगले छह महीनों में देश में मौजूदा टोल प्लाजा को बंद कर नया सिस्टम शुरू कर दिया जाएगा। गडकरी ने कहा कि इस नई तकनीक से यातायात की भीड़ कम होने और उतना ही टोल वसूला जाएगा जितनी किसी ने यात्रा की होगी।

 

All toll plaza will be closed : नितिन गडकरी ने बताया कि सरकार देश में टोल प्लाजा को बदलने के लिए जीपीएस आधारित टोल सिस्टम सहित नई तकनीकों पर विचार कर रही है… हम छह महीने में नई तकनीक लाएंगे। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय वाहनों को रोके बिना ऑटोमेटिक टोल कलेक्शन को सक्षम करने के लिए ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडिंग सिस्टम (स्वचालित नंबर प्लेट रीडर कैमरा) की एक पायलट परियोजना पर काम कर रही है।

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य के स्वामित्व वाली एनएचएआई का टोल राजस्व वर्तमान में 40,000 करोड़ रुपये है और यह 2-3 साल में 1.40 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने वाला है। उन्होंने यह भी कहा कि 2018-19 के दौरान टोल प्लाजा पर वाहनों के लिए औसत प्रतीक्षा समय 8 मिनट था लेकिन 2020-21 और 2021-22 के दौरान फास्टैग की शुरुआत के साथ, वाहनों का औसत प्रतीक्षा समय घटकर 47 सेकेंड हो गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours