ChatGPT पर होगी अब इंसानों की तरह बात – ChatGPT हैं काफी पापुलर AI चैटबट्स में से एक इसे आप विभिन्न प्लेटफार्म में उपयोग कर सकते हैं।
कंपनी इसमें नए नए फीचर जोड़ रहे हैं वायस कवंस्रेषण फीचर है ऐसे ही फीचर की वजह से ChatGPT पर आप न ही टेक्स्ट के जरिए कांवेंसन कर सकते हैं। बल्कि आपको वाइस कांवेसन का भी फीचर मिलेगा।
- कर सकते है सवाल जवाब – इसका मतलब है की आप सवाल पूछ सकते हैं और आपको जवाब भी मिलेगा ये एक्सपीरियंस दो लोगों के बीच बातचीत जैसा लगेगा, इसे यूज करना काफी आसान है।
- क्या होगा खास? – ChatGPT का नया फीचर यूजर को बाट से आमने- सामने की बातचीत वाला एक्सप्रेशन देगा इसकी शुरुवात आप बाट से कोई सवाल पूछते हुए कोई सवाल कर सकते हैं।
- कैसे कर सकते हैं इसे यूज़ – इसके बाद आपको इसका जवाब मिलेगा, आप अलग सवाल कर सकेंगे और फिर उसका जवाब मिलेगा इस कन्वेशन को आप मैंयुवाली बंद भी सकते हैं या फिर सवाल ना कर इसे बंद भी सकते हैं।
- कमाल का है ये फीचर – यहां तक आप ChatGPT से आप बोलते हुए कुछ पूछ सकते हैं और इसके बाद आपका कन्वर्सेशन जारी रहेगा इस फीचर के कई फायदे हैं।
- इस फीचर के कई फायदे हैं – इससे आप सोते हुए स्टोरी सुन सकते हो या फिर डिनर करते हुए किसी टॉपिक पर बात सकते हो। इसका एक्सप्रेरिंस गुगल असिस्टेंस , Siri या Alexa ही होगा।