गजब : चोरों ने दुकान में की चोरी, सच्चाई पता चलने पर माफीनामे के साथ लौटा गए एक-एक सामान, पढ़ें..

1 min read

बांदा, उत्तर प्रदेशः-उत्तर प्रदेश से चोरी का एक दिलचस्प मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में चोरों ने एक गरीब के घर में चोरी कर ली। इसके बाद उन्होंने जो किया वह जानकर आपका दिल भी पसीज जाएगा। चोरी करने के बाद चोर उनका सामान भी लौटा गए और एक पर्ची लिखकर उनसे माफी भी मांगी। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

घटना बांदा के बिसंडा थाना इलाके की है। यहां चंद्रायल गांव में रहने वाले दिनेश तिवारी की आर्थिक हालत काफी खराब है। कुछ समय पहले ही उन्होंने 40 हजार रुपये का कर्ज लेकर वेल्डिंग का काम डाला था। 20 दिसंबर को रोजाना की तरह जब वह अपनी दुकान पहुंचे तो ताला टूटा मिला और औजार समेत अन्य सामान गायब था। उन्होंने बिसंडा थाने में घटना की सूचना दी।

हालांकि मौके पर दरोगा के न मिलने के कारण केस दर्ज नहीं हो सका। 22 दिसंबर को उन्हें गांव के कुछ लोगों ने बताया कि उनका सामान कुछ दूरी पर पड़ा हुआ है। चोर दिनेश का सामान गांव की ही एक खाली जगह पर फेंक कर चले गए थे।

दिनेश ने देखा कि एक बोरी में उसका सामान रखा हुआ और उसके ऊपर एक कागज भी चिपका हुआ था। लेटर में लिखा था, ‘यह दिनेश तिवारी का सामान है। हमें बाहरी आदमी से आपके बारे में जानकारी हुई। हम सिर्फ उसे जानते हैं जिसने लोकेशन (सूचना) दी कि वह (दिनेश तिवारी) कोई मामूली आदमी नहीं है। पर जब हमें जानकारी हुई तो हमें बहुत दुख हुआ इसलिए हम आपका सामान वापस देते हैं। गलत लोकेशन की वजह से हमसे गलती हुई।’

दिनेश तिवारी को जब उनका सामान वापस मिला तो उन्हें बहुत खुशी हुई. उन्होंने बताया कि चोर ने उनकी दुकान से 2 वेल्डिंग मशीन, 1 बड़ी कटर मशीन, 1 तौलने वाली मशीन, 1 ग्लेंडर और 1 ड्रिल मशीन चोरी करके ले गए थे। अब चोर मेरा पूरा सामान वापस कर गए हैं और उस पर एक पर्चा भी है। जिसमें लिखा है कि गलती से चोरी हो गई। उन्होंने कहा, ‘मेरा सामान मिल गया मैं इसी में बहुत खुश हूं। भगवान ने मेरी रोजी-रोटी बचा ली।’ 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours