IND vs SA : कमाल लाजवाब राहुल… अबतक 6 देश में खेले टेस्ट मैच, हर जगह ठोका शतक..

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्कः- केएल राहुल ने सेंचुरियन टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय फैंस का दिल जीत लिया। बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन राहुल ने नाबाद 122 ठोक डाले। उनके इस पारी की बदौलत पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने तीन विकेट पर 272 रन बनाकर बेजोड़ शुरुआत की।

केएल राहुल के टेस्ट करियर का यह सातवां शतक है। दिलचस्प बात यह है कि केएल राहुल ने अबतक छह देशों में टेस्ट मैच खेले हैं और सभी जगह उन्होंने शतक जमाए हैं। साउथ अफ्रीका से पहले वे भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज में शतक लगा चुके हैं। राहुल ने सर्वाधिक दो शतक इंग्लैंड में लगाए हैं।

KL राहुल के टेस्ट शतक-

110 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी

108 रन बनाम श्रीलंका, कोलंबो

158 रन बनाम विंडीज, किंग्सटन

199 रन बनाम इंग्लैंड, चेन्नई

149 रन बनाम इंग्लैंड, ओवल

129 रन बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स

122* बनाम साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन

10वें भारतीय बल्लेबाज
केएल राहुल साउथ अफ्रीकी धरती पर टेस्ट शतक लगाने वाले दसवें भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, प्रवीण आमरे, मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़, वसीम जाफर, कपिल देव, चेतेश्वर पुजारा और वीरेंद्र सहवाग यह कारनामा कर चुके हैं। तेंदुलकर पांच और विराट कोहली दो बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट शतक जड़ चुके हैं।

14 साल बाद भारतीय ओपनर का अफ्रीकी सरजमीं पर शतक
साउथ अफ्रीका की धरती पर भारत के केवल दो सलामी बल्लेबाजों ने शतक लगाया है। केएल राहुल से पहले ये कारनामा वसीम जाफर ने किया था। उन्होंने 14 साल पहले 2007 में 116 रनों की पारी खेली थी। जाफर का ये शतक केपटाउन में आया था। वो अफ्रीकी सरजमीं पर शतक जड़ने वाले पहले सलामी बल्लेबाज थे। 2007 के बाद कोई भी भारतीय सलामी बल्लेबाज अफ्रीका में शतक नहीं लगा पाया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours