IPL 2023: फाइनल के पहले चेन्नई सुपर किंग्स को लगा तगड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, गुजरात के खिलाफ फाइनल होगा आखिरी मैच

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्कः-Ambati Rayudu Announces Retirement चेन्नई सुपरकिंग्स के अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने आईपीएल से संन्यास का एलान कर दिया है। रायुडू ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार (28 मई) को फाइनल मैच से ठीक पहले संन्यास की घोषणा की। रायुडू ने ट्वीट करते हुए अपने दोनों टीमों चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस को धन्यवाद कहा। रायुडू ने यह भी कहा कि इस बार वह अपने फैसले को नहीं बदलेंगे।

Ambati Rayudu Announces Retirement

Ambati Rayudu Announces Retirement अंबाती रायुडू ने ट्वीट में लिखा, ”दो बड़ी टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स, 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, आठ फाइनल, पांच ट्रॉफी। उम्मीद है कि आज रात छठी ट्रॉफी मिलेगी। यह एक शानदार सफर रहा है। मैंने यह फैसला किया है कि आज रात होने वाला फाइनल मैच आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा। मैंने इस टूर्नामेंट में खेलने का आनंद हमेशा उठाया। आप सभी का शुक्रिया।”

पांच बार ट्रॉफी जीतने वाली टीम का सदस्य रहे रायुडू

Ambati Rayudu Announces Retirement चेन्नई सुपरकिंग्स के अंबाती रायुडू को पांच बार आईपीएल ट्रॉफी उठाने का मौका मिला है। वह 2013, 2015 और 2017 में खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम के सदस्य थे। इसके अलावा जब चेन्नई सुपरकिंग्स 2018 और 2021 में विजेता बनी थी तो वह धोनी के साथ थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours