Omicron Effect: ओमिक्रोन के खतरे के बीच DGCA ने सभी कमर्शियल फ्लाइट्स पर 31 जनवरी तक बढ़ाया प्रतिबंध..

1 min read

नई दिल्ली. भारत ने अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर 31 जनवरी तक स्थगन बढ़ा दिया है। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने इस बात की जानकारी दी है। कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट पर बढ़ती चिंताओं के बीच DGCA ने एक दिसंबर को फैसला किया था कि 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान नहीं शुरू की जाएंगी।

इन उड़ानों पर लागू नहीं होगा प्रतिबंध
यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो संचालन और एविएशन रेगुलेटर द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगा। इसके अलावा चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय एयर बबल समझौतों के तहत उड़ानें जारी रहेंगी। 

कोरोनावायरस महामारी के बीच भारत ने 23 मार्च 2020 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया था। हालांकि, लगभग 28 देशों के साथ बनाए गए एयर बबल व्यवस्था के तहत पिछले साल जुलाई से स्पेशल इंटरनेशनल पैसेंजर उड़ानें चलाई जा रही हैं।

दो देशों के बीच एक एयर-बबल समझौते के तहत, उनकी एयरलाइंस की तरफ विशिष्ट प्रतिबंधों के साथ अपने क्षेत्रों के बीच विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें ऑपरेट की जा सकती हैं। भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, भूटान और फ्रांस सहित लगभग 32 देशों के साथ एयर बबल समझौते किए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours