रायपुरः- Amit Shah Chhattisgarh Visit: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह आज 5 घंटों के लिए छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. जारी शेड्यूल के मुताबिक शाह दोपहर 2 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद रात साढ़े 7 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे. अमित शाह को छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घर आने का न्योता भी दिया है.
एनआईए भवन का करेंगे उद्घाटन
गृहमंत्री शाह नवा रायपुर के सेक्टर-24 में एनआईए भवन का उद्घाटन करेंगे. अमित शाह ढाई बजे से साढ़े तीन बजे तक एनआईए के मुख्यालय में लोकार्पण समारोह में रहने के बाद शाम 4 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार पहुंचेंगे. पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गई किताब मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ विषय पर एक सेमिनार कार्यक्रम में भाग लेंगे.
बीजेपी नेताओं संग करेंगे बैठक
Amit Shah Chhattisgarh Visit: यहां से निकलकर अमित शाह शाम साढ़े 5 बजे पार्टी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भारतीय जनता पार्टी नेताओं की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इसके बाद अमित शाह शाम को 7:20 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे. कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होने वाली बैठक में वह आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा कर सकते हैं.
Read More: पेट्रोल-डीजल के दामों में आई जबरदस्त गिरावट, जाने कितना है आज का ताजा भाव
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घर आने का न्योता
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस दौरे के दौरान अपने निवास में छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति देखने के लिए आमंत्रित किया है. सीएम बघेल ने शाह को फोन कर अपने निवास कार्यालय में 27 अगस्त को पोला और तीज के अवसर पर आमंत्रित किया है. मुख्यमंत्री ने शाह से कहा कि छत्तीसगढ़ अपने तीज- त्योहारों और संस्कृति से जुड़ा हुआ राज्य है. छत्तीसगढ़ की वैभवशाली लोकसंस्कृति का रंग सभी त्योहार में देखने को मिलता है. यहां की संस्कृति बहुत ही समृद्ध है.