आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं को बड़ी सौगात, मानदेय में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपए

1 min read

रांची: Anganwadi worker helper salary hike मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के लिए आज तक राज्य में नियमावली नहीं बनी थी। इनकी मांगों के अनुरूप नई नियमावली के तहत अब आंगनबाड़ी सेविकाओं को 9500 रुपए और आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 4750 रुपए प्रतिमाह मानदेय मिलेगा।

राज्य और केंद्र सरकार मिलकर देंगे मानदेय

Anganwadi worker helper salary hike नई नियमावली के तहत अब आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रतिमाह मानदेय राशि में केंद्र सरकार की ओर से क्रमश 2700 रुपए एवं राज्य सरकार की ओर से क्रमश 6800 रुपए की साझेदारी रहेगी। इसी प्रकार आंगनबाड़ी सहायिकाओं को केंद्र सरकार की ओर से क्रमश 1350 रुपए एवं राज्य सरकार की ओर से क्रमश 3400 रुपए की साझेदारी का प्रावधान किया जा रहा है। ये जानकारी मुख्यमंत्री ने उनसे भेंट करने मंत्रालय में बुधवार को पहुंचे झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ के एक शिष्टमंडल को दी।

क्या कहा मुख्यमंत्री ने

Anganwadi worker helper salary hike मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राज्य के लघु आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत सेविका एवं सहायिकाओं को भी क्रमश 9500 तथा 4750 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। जिसमें लघु आंगनबाड़ी सेविकाओं को केंद्र सरकार की ओर से क्रमश 2100 एवं राज्य सरकार क्रमश 7400 रुपए भुगतान की हिस्सेदारी के साथ 9500 रुपए प्रतिमाह मानदेय भुगतान किया जा सकेगा।

Anganwadi worker helper salary hike मुख्यमंत्री ने कहा कि नई नियमावली के तहत राज्य सरकार सभी आंगनबाड़ी कर्मियों का भविष्य निधि खाता खोलते हुए मानदेय राशि अलग से जमा कराएगी। उन्होंने कहा कि अब आंगनबाड़ी कर्मियों को भी अनुकंपा का लाभ दिए जाने का प्रावधान किया जा रहा है।

DA Hike Big Update

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours