आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, मिलेगा 15 से 18 हजार रुपए वेतन, सरकार जल्द ले सकती है फैसला

1 min read

भोपाल,मध्यप्रदेश:- Anganwadi workers will get 18 thousand salary: मध्य प्रदेश के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकार जल्द ही एक बड़ी सौगात दे सकती है। दरअसल अपनी वेतन वृद्धि को लेकर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आंदोलन कर रही थी, लेकिन पिछले दिनों नगरीय आवास एवं विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने उन्हें आश्वासन दिलाया है कि उनके वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

मिली जानकारी के मुताबिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन 15 हजार से 18 हजार तक का हो सकता है, जिसका लाभ प्रदेशभर की करीब डेढ़ लाख आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा। बता दें कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अभी 10 हज़ार रुपए प्रति सैलरी मिलती है। इसके साथ ही साल 2018 से इनके वेतन से जो 15 सौ रुपए की कटौती की जा रही थी उसका भी भुगतान एरियर के साथ जल्द ही किया जाएगा।

Anganwadi workers will get 18 thousand salary : गौरतलब है प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बीते 10 मार्च से चरणबद्ध आंदोलन कर रही थी। वेतन वृद्धि के अलावा इनकी मांग थी कि आंगनवाड़ी संचालन के लिए किराए पर लिए गए भवन का किराया समय पर भरा जाएं। सरकारी भवन में संचालित हो रही आंगनवाड़ी का मासिक खर्च का भुगतान किया जाएं। विभाग के काम से जनपद और जिले तक आने-जाने का खर्च दिया जाए,पोषण सप्ताह मनाने के लिए अतिरिक्त खर्च की व्यवस्था बनाई जाए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours