टिकट नहीं मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं की विधायक से हाथापाई, BJP ने कसा तंज

1 min read

नई दिल्लीः- Angry workers scuffle with MLA एमसीडी चुनाव में टिकट के वितरण को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार रात मटियाला विधानसभा में नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए जारी बैठक में एक गुट ने विधायक गुलाब सिंह के सामने हंगामा कर दिया। यही नहीं नाराज कार्यकर्ताओं ने जमकर हाथापाई की। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि विधायक जी किसी तरह वहां से निकलते नजर आ रहे हैं। दिल्ली भाजपा ने घटना का वीडियो ट्वीट कर आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

Angry workers scuffle with MLA नाराज कार्यकर्ताओं ने टिकट के बंटवारे में भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया। विधायक गुलाब सिंह यादव बैठक को बीच में छोड़कर किसी तरह बाहर निकले। इस मामले में छावला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है। मटियाला के विधायक गुलाब सिंह ने टिकट वितरण से नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए सोमवार देर शाम को कुतुब विहार में कार्यकर्ताओं की यह बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान टिकट नहीं मिलने से नाराज एक गुट विधायक जी से बहस करने लगा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कार्यकर्ता जो वहां से टिकट मांग रहा था उसकी विधायक गुलाब सिंह के साथ तड़का तड़की हो गई।

Angry workers scuffle with MLA दिल्ली भाजपा ने इस घटना का वीडियो ट्वीट करके आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है। दिल्ली भाजपा ने लिखा- ‘पिट गए AAP के  विधायक जी! आम आदमी पार्टी विधायक गुलाब सिंह यादव को टिकट बेचने के आरोप में आप कार्यकर्ताओं ने दौड़ा-दौड़ा करके पीटा। केजरीवाल जी, ऐसे ही AAP के सभी भ्रष्टाचारी विधायकों का नंबर आएगा।’

Angry workers scuffle with MLA

Angry workers scuffle with MLA भाजपा नेता आदेश गुप्ता ने ट्वीट कर कहा- ‘पिछले 8 वर्षों में दिल्ली की जनता के साथ ये अपने कार्यकर्ताओं को भी छलने से पीछे नहीं हटे। मटियाला से विधायक को AAP कार्यकर्ताओं ने टिकट बेचने के आरोप में मार भगाया! ये ठगों की सरकार है, जो अपने कार्यकर्ताओं तक को नहीं छोड़ती तो आम लोगो को क्या छोड़ेगी।’

Angry workers scuffle with MLA वीडियो देखकर पता चलता है कि विधायक जी जब नाराज कार्यकर्ताओं को समझा रहे थे, तभी दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई। विधायक जी वहां हंगामा होता देख जाने लगे तो मारपीट शुरू हो गई। इससे बैठक में अफरातफरी मच गई। इस मामले में विधायक की ओर से शिकायत मिलने के बाद उनका मेडिकल कराया जा रहा है। इस मामले में विधायक गुलाब सिंह की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अभी स्थानीय पुलिस की ओर से भी कोई बयान सामने नहीं आया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours