भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज करीब 20 नेता बीजेपी में शामिल हुए. 20 राजस्थान भाजपा में शामिल होंगे।
Rajasthan BJP: भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज करीब 20 नेता बीजेपी में शामिल हुए. जिसमें श्रीडूंगरगढ के पूर्व विधायक किशना राम नाई की घर वापसी,रिटायर्ड आरएएस,कांग्रेस नेता और कई समाज के प्रतिनिधि बीजेपी में शामिल होने भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे.
इस दौरान भाजपा प्रभारी अरूण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर सदस्यता ग्रहण करवाई. इस अवसर पर भाजपा प्रदेशध्यक्ष सीपी जोशी ने संबोधन करते हुए कहा कि भाजपा का परिवार कुनबा लगातार बढता जा रहा है. राजस्थान की भष्ट्राचारी सरकार ने युवाओं के सपनों को रौंदा तो वहीं भ्रष्ट्राचार के सारे रिकॉर्ड कांग्रेस सरकार ने तोडे है. जोशी ने कहा कि आज प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है आए दिन महिलाओं के साथ रेप की घटनाएं हो रही ऐसे में महिलाओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार में अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पहुंची. अब आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को उखाड फेंकना है.
ये सभी हुए भाजपा में शामिल
ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष बिरदीचंद शर्मा, आईपीएस पंकज चौधरी की पत्नी मुकुल चौधरी और नेशनल कबड्डी टीम के कप्तान रहे अर्जुन अवार्डी दीपक निवास हुड्डा के साथ साथ पूर्व विधायक किशनाराम नाई, कांग्रेस नेता सोहन लाल ओझा, मसूदा से कांग्रेस की प्रधान मीनू कंवर राठौड़, सैनी समाज के प्रमुख नेता छोटेलाल सैनी, ढोली समाज के नेता काशीराम चौहान, जोधपुर के नारायण राम बेड़ा और मेघवाल समाज के अध्यक्ष रहे नेता के पुत्र राजीव मेघवाल भाजपा की सदस्यता ली.
वहीं भाजपा प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जी—20 का एतिहासिक सम्मेलन हुआ जिस पर देशवासियों को गर्व है. भाजपा में ज्वाइनिंग का सिलसिला 6 महीनों से जारी है. सभी वर्गो के लोग भाजपा में शामिल हो रहे है. वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में एतिहासिक विजय हासिल होगी. कांग्रेस सरकार के राज में महिला अत्याचार और भ्रष्ट्राचार में नम्बर—1 पर है. कांग्रेस सरकार की इस बार ऐसी विदाई होगी 20 साल सत्ता में आने की सोचेगी नहीं.