रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का शो ‘अनुपमा’ (Anupama) नंबर एक टीवी शो है. शो का ट्रैक इन दिनों काफी दिलचस्प हो गया है. जल्द ही कहानी में नया ट्विस्ट आने वाला है. मेकर्स शो को और ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए इसकी कहानी का रुख बदलने वाले है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो 5 साल आगे बढ़ जाएगा. साथ ही इससे एक किरदार का पत्ता कटने वाले है.
anupama 5 year leap story going to change
अनुपमा में आएगा बड़ा बदलाव
अनुपमा में दिखाया जा रहा है कि, अनुपमा और अनुज कपाड़िया अलग हो गए. छोटी अनु को उन्हें छोड़ने के लिए मजबूर करने के बाद दोनों अलग हो गए. माया, बरखा और वनराज की तिकड़ी ने उनके बीच गलतफहमी पैदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शो पांच साल आगे बढ़ने वाला है. 5 साल बाद अनुपमा और अनुज अलग-अलग अपनी जिंदगी में खुश दिखेंगे.
anupama 5 year leap story going to change
इस किरदार का कटेगा पत्ता
कहा जा रहा है अनुपमा की कहानी 5 साल के लीप के बाद काफी बदल जाएगी. अनुपमा अपनी डांस एकेडमी को लेकर बिजी रहेगी और वो बड़ी बिजनेसवुमन बन जाएगी. लीप के बाद अनुज और छोटी अनु माया के साथ रहेंगे. वहीं, कहा जा रहा है कि शो के लीप लेने के बाद छोटी अनु का सफर खत्म हो जाएगा. छोटी अनु बड़ी हो जाएगी, तो ऐसे में अस्मि देव शो को अलविदा कह देगी. हालांकि इसपर कुछ भी ऑफिशियल कहा नहीं गया है.
रूपाली गांगुली का नेट वर्थ
बता दें कि अनुपमा यानी रूपाली गांगुली ने इस रोल से घर-घर में अपनी पहचान बना ली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस एक एपिसोड के लिए 3 लाख रुपये लेती है. रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेट वर्थ 21-25 करोड़ है. वहीं, अनुपमा में सुधांशु पांडे वनराज शाह का किरदार निभाते है. रिपोर्ट्स के अनुसार वो एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये लेते है. उनके नेट वर्थ के बारे में बात करें तो उनके पास करीब 21-25 करोड़ है.