रायपुर: Arun Pati Tripathi Arrested छत्तीसगढ़ में शराब मामले को लेकर जांच तेज हो गई है। प्रदेश में ईडी की जांच और एफआईआर के बाद आज सुबह रेड और दोपहर होते ही आबकारी विभाग के पूर्व अधिकारी को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी आबकारी विभाग के पूर्व अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी को गिरफ्तार कर दफ्तार लेकर पहुंची हुई है। जहां शराब घोटाले मामले में अरुणपति के पूछताछ की जाएगी।
Arun Pati Tripathi Arrested बता दें कि छत्तीसगढ़ में चर्चित शराब घोटाले मामले को लेकर पिछले कुछ दिनों से एसीबी की कार्रवाई तेज हो गई है। लगातार मामले में जुड़े हुए लोगों के घर कार्रवाई की जा रही है। इससे जुड़े लोगों को एसीबी पहले भी उठाकर पूछताछ में जुटी हुई है। अब मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है। एपी त्रिपाठी को एसीबी/ईओडब्ल्यू ने आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तारी कर लिया है।
Arun Pati Tripathi Arrested
Arun Pati Tripathi Arrested बात दें कि शराब घोटाले मामले में आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव AP त्रिपाठी को ED ने भी गिरफ्तार करते हुए पूछताछ की थी। इस पूछताछ के बाद वह जेल में थे। कई महीनों तक जेल में रहने के बाद वो जमानत पर निकले थे। अब फिर से एसीबी ने उनसे पूछताछ करने के लिए गिरफ्तारी की है। बताया जा रहा है कि बिहार से एसीबी ने उन्हें गिरफ्तार किया है।
Arun Pati Tripathi Arrested छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले को लेकर ईडी के द्वारा दर्ज कराई गई एफ़आईआर में एपी त्रिपाठी का नाम भी दर्ज किया गया था। इससे पहले इस मामले में एसीबी ने अरविंद सिंह और अनवर ढेबर को भी गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। अब मामले में एपी त्रिपाठी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं आज सुबह से ही आबकारी विभाग के हजारों करोड़ रुपए के शराब घोटाले में प्रदेश के कई जगहों पर एसीबी ने छापा मारा है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर में 15 से 20 जगहों पर एसीबी की टीम जांच कर रही है।
Read More: चुनाव बाद महंगा हो जाएगा मोबाइल का रिचार्ज प्लान, इतना बढ़ सकता है जेब का बोझ