Ashok Juneja रायपुर। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक जुनेजा का कार्यकाल छह माह बढ़ा दिया गया है। वह फरवरी- 2025 तक पद पर बने रहेंगे। डीजीपी जुनेजा के कार्यकाल पर केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर अप्वाइंटमेंट कमिटी ऑफ कैबिनेट ने मुहर लगाई है।
Ashok Juneja राज्य सरकार ने डीजीपी के सेवा कार्यकाल को छह महीने बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था। प्रदेश के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी जुनेजा चार अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले थे। इनके कार्यकाल बढ़ाए जाने के पीछे नक्सल मोर्चे पर मिल रही सफलता को बताई जा रही है।
Ashok Juneja
Ashok Junejaअर्धसैनिक बलों के साथ राज्य पुलिस के बीच समन्वय का असर है कि नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिल रही है। डीजीपी बदलने से समन्वय में किसी तरह की संभावित अनदेखी पर सरकार कोई जोखिम उठाना नहीं चाहती है।
इसलिए हुआ डीजीपी के सेवा का विस्तार
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के अनुसार, वर्तमान डीजीपी के सेवा विस्तार का प्रस्ताव इसलिए महत्वपूर्ण था, क्योंकि नियमों के अनुसार, डीजीपी के रिटायरमेंट से तीन महीने पहले राज्य सरकार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को तीन सीनियर अधिकारियों के नाम का पैनल भेजना होता है। हालांकि, राज्य सरकार ने अब तक इस पैनल को यूपीएससी को नहीं भेजा है, जिसके कारण डीजीपी के अगले नियुक्ति पर निर्णय लेने में देरी हो रही है।