नई दिल्ली: Asia Cup 2022 Final Match highlights एकता में कितनी शक्ति होती है इसका उदाहरण श्रीलंकाई टीम ने रविवार को दुबई में विश्व को दिखा दिया। जिस टीम को एशिया कप का दावेदार तो छोड़ो सुपर-4 में पहुंचने के काबिल नहीं माना जा रहा था वो टीम एशिया की चैंपियन बन गई। इस टीम ने यह भी साबित कर दिया कि आपको किसी खिताब को जीतने के लिए बड़े खिलाड़ियों की नहीं बल्कि एक-दूसरे पर भरोसा और एकजुटता की जरूरत होती है। एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। श्रीलंका की टीम ने छठी बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया तो वहीं पाकिस्तान का तीसरी बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया। एशिया कप का खिताब सबसे ज्यादा 7 बार भारत ने जीता है जबकि श्रीलंका की टीम 6 बार ये खिताब जीतकर दूसरे नंबर पर आ गई।
पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका ने जीता एशिया कप
Asia Cup 2022 Final Match highlights रविवार को खेले गए एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 170 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। श्रीलंका की ओर से भानुका राजपक्षे ने 71 रन की शानदार पारी खेली। श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बनाने में कामयाब हो गई। 171 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसी के साथ एशिया कप 2022 को श्रीलंका ने जीत लिया।
अफगानिस्तान टीम के खिलाफ मिली थी हार
Asia Cup 2022 Final Match highlights इस टूर्नामेंट में श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अफगानिस्तान टीम के हाथों हार के साथ हुई। अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंकाई टीम महज 105 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस मैच को अफगानिस्तान ने महज 10 ओवरों में जीत लिया। यह मैच अफगानिस्तान ने 8 विकेट से जीत लिया। अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट फजलहक फारूकी ने झटके। उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए।
रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया
Asia Cup 2022 Final Match highlights एशिया कप के पांचवें मैच में श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट में वापसी करते हुए बांग्लादेश को 2 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में सात विकेट पर 183 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 19.2 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाने में कामयाब रही। इस जीत के साथ यह टीम एशिया कप के सुपर-4 राउंड में पहुंच गई।
सुपर-4 में अफगानिस्तान से किया हिसाब बराबर
Asia Cup 2022 Final Match highlights एशिया कप के सुपर-4 राउंड में श्रीलंका का पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर पिछली हार का बदला ले लिया। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 175 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 20वें ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
श्रीलंका ने भारत को हराया
Asia Cup 2022 Final Match highlights एशिया कप के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान के हाथों मिली हार के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो मैच में खेलने उतरी। दोनों ही टीमों के लिए ये सुपर- 4 राउंड का दूसरा मैच था। टॅास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए। इस मैच में रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर 72 रन की शानदार पारी खेली थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 4 विकेट खोकर एक गेंद शेष रहते हुए इस मैच को जीत लिया। इस जीत के साथ भारत का एशिया कप में सफर तकरीबन समाप्त हो चुका था।
ड्रेस रिहर्सल मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
Asia Cup 2022 Final Match highlights एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका और पाकिस्तान ने क्वालिफाई कर लिया था। हालांकि, इस टूर्नामेंट के राउंड-4 का आखिरी मैच श्रीलंका बनाम पाकिस्तान खेला गया। यह मैच फाइनल की ड्रेस रिहर्सल थी क्योंकि फाइनल में भी यही दोनों टीमें खेलने वाली थी। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 121 रन बनाए। 122 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 17 ओवर में ही मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया। इस मैच में पथुम निसंका ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली।
The 𝑪𝑯𝑨𝑴𝑷𝑰𝑶𝑵𝑺 of the #AsiaCup2022 🏆
Congratulations, Sri Lanka 👏 pic.twitter.com/c73cmcaqNz
— ICC (@ICC) September 11, 2022