बड़ा फैसला! एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने पर BCCI राजी, पहले मैच में मौजूद होंगे रोजर बिन्नी: Report

1 min read

नई दिल्ली. Asia Cup 2023 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को लेकर शुक्रवार 25 अगस्त को ऐसी खबर आई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई ने पीसीबी द्वारा पाकिस्तान में एशिया कप के उद्घाटन मैच देखने पर हामी भर दी है. बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने पाकिस्तान की तरफ से मिले न्योते को स्वीकार कर लिया है.

Asia Cup 2023 एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है. श्रीलंका के साथ मिलकर पाकिस्तान टूर्नामेंट का आयोजन करने पर राजी हुआ है. भारत के पाकिस्तान जाकर खेलने से मना करने के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल ने श्रीलंका को टूर्नामेंट का सह मेजबान बनाया है. पाकिस्तान को 13 में से 4 मुकाबलों की मेजबानी दी गई है जबकि बाकि सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे.

Asia Cup 2023

Asia Cup 2023 बीसीसीआई को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से लाहौर में आकर उद्घाटन मैच देखने का न्योता दिया गया था. आधिकारिक तौर पर दिए गए इस न्योते को बीसीसीआई ने स्वीकार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला एशिया कप का पहला मुकाबला देखने लाहौर जा सकते हैं.

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours