IND vs PAK: पाकिस्तान ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, रोहित के धुरंधरों से भिड़ेगी बाबर की ये टीम

1 min read

Asia Cup 2023 IND vs PAK: एशिया कप 2023 के तहत शनिवार को श्रीलंका में खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के लिए पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इसमें उसी टीम को जगह दी गई है, जिसने ओपनिंग मैच में नेपाल के खिलाफ 238 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान ने इस टीम में कप्तान बाबर आजम के अलावा उप कप्तान शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ को जगह दी है।

Asia Cup 2023 IND vs PAK:  दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले में कांटे की टक्कर मिलने की उम्मीद है। भारत-पाकिस्तान का आखिरी मैच 23 अक्टूबर 2022 को टी-20 वर्ल्ड कप में खेला गया था। इसमें टीम इंडिया ने 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। विराट कोहली इस मैच के मैन ऑफ द मैच बने थे। उन्होंने 53 गेंदों में 6 चौके-4 छक्के ठोक 82 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। जबकि इसके पहले एशिया कप 2022 के सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी।

Pakistan Playing 11 vs India- Asia Cup 2923, Match 3

IND vs PAK ODI हेड टू हेड 

Asia Cup 2023 IND vs PAK:  भारत पाकिस्तान के बीच वनडे मुकाबलों की बात करें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। उसने 132 मैचों में से 73 में जीत दर्ज की है। जबकि भारत ने 55 मुकाबलों में जीत हासिल की है। चार मुकाबले बिना नतीजे रहे। देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया इस मुकाबले में किस तरह परफॉर्म करती है।

Asia Cup 2023 IND vs PAK:  एशिया कप के लिए पाकिस्तान की स्क्वाड: 

Asia Cup 2023 अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उप-कप्तान), मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ , हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours