Asia Cup 2022: इतिहास रचेंगे विराट कोहली, पाकिस्तान को पीछे छोड़ हासिल करेंगे एक और बड़ी उपलब्धि

1 min read

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझने के बावजूद आगामी एशिया कप 2022 में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं। भारतीय टीम रविवार को जब पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी तब विराट करियर में एक और नया मुकाम हासिल कर लेंगे। वह पाकिस्तान के खिलफ मुकाबले के दौरान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 मैच पूरे कर लेंगे।

Asia Cup Virat Kohli will create history

हाल के समय में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कोहली करीब एक महीने के बाद मैदान पर लौटेंगे। इंग्लैंड दाैरे के बाद कोहली को वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे से आराम दिया गया था। पूर्व कप्तान कोहली अब एशिया कप से भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। 33 साल के कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 मैच पूरा करने वाले 14वें क्रिकेटर बनेंगे। विराट ने 99 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 50.12 की औसत से अब तक 3308 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम 30 अर्धशतक दर्ज हैं।

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच के मामले में टॉप पर हैं। रोहित ने अब तक 132 T20Is मैच खेले हैं। उनके बाद पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक ने 124 और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने अब तक 121 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours