होटल के कमरे में फंदे पर लटकी मिली ASI की लाश, बाइक सवारों को टक्कर मारने के मामले में SP ने किया था लाइन अटैच

1 min read

दुर्गः- ASI’s comits suicide : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में ASI ने शनिवार को भिलाई के एक होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दुर्ग निवासी एएसआई फारुख शेख (50 वर्ष) को दो दिन पहले ही छावनी थाने से दुर्ग एसपी ने लाइन अटैच किया था। डिप्रेशन की वजह से आत्महत्या करने की बातें कही जा रही है। छावनी थाना की पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर मरच्युरी भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

एएसपी सिटी संजय ध्रुव ने बताया कि एएसआई फारूक शेख छावनी थाने में पदस्थ था। वह दुर्ग पुलिस लाइन में अपने परिवार के साथ रहता था। फारूक कुछ दिन से मानसिक रूप से काफी परेशान रहता था। वह अक्सर सुविधा लॉज में रुकता था और घर भी नहीं जाता था। वह पिछले तीन चार दिनों से सुविधा लाज में ही रह रहा था।

ASI’s comits suicide : सुबह छावनी पुलिस को सूचना मिली की उसने लॉज के कमरे में गमछे के सहारे पंखे के हुक से फांसी लगा ली है। पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है। जांच के दौरान घटना स्थल से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बड़ी खबर : रायपुर में इन जगहों पर नहीं बजा पाएंगे तेज आवाज में डीजे, प्रशासन ने जारी की नई गाइडलाइन

2 बाइक सवारों को एएसआई ने मारी थी टक्कर
ASI’s comits suicide : बताया जाता है कि 8 मई को न्यू पुलिस लाइन दुर्ग में एक तेज रफ्तार कार ने 2 बाइक में सवार 4 युवकों को अपनी चपेट में ले लिया था। इस हादसे में उत्कल नगर निवासी आकाश तांडी (24 वर्ष) की मौत हो गई। वह अपनी मां के लिए मदर्स-डे पर केक लेकर दोस्तों के साथ घर लौट रहा था। इस हादसे में आकाश के बबलू नाग, दिनेश महानंद और रमेश लोहा बुरी तरह घायल हो गए। घायलों के बयान पर पाया गया कि जिस कार ने उन्हें टक्कर मारी थी, वह एएसआई फारूक शेख की थी। वह बिना घायलों को बचाए वहां से भाग गया था। जांच में नाम आने पर एसपी ने उसे लाइन अटैच किया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours