Assembly Election News : भोपाल। शुक्रवार को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में शांतिपूर्ण तरीके से रिकॉर्ड मतदान हुआ। दोनों की राज्यों में 300 विस सीटों पर मतदान हुआ। छत्तीसगढ़ में पहले दूसरे चरण का तो एमपी में पहले चरण में ही मतदान खत्म हुआ। मध्यप्रदेश में 230 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत शुक्रवार को ईवीएम में पूरी कैद हो गई है। इस सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला अब 3 दिसबंर को होगा जिसका इंतजार एमपी की जनता को बेसब्री से है।
Assembly Election News : बता दें कि बीते चार चुनावों में सबसे ज्यादा मतदान इस साल हुआ हैं। राजधानी भोपाल की सभी सात सीटों पर औसतन 66 प्रतिशत मतदान हुआ है तो आर्थिक राजधानी इंदौर की नौ सीटों पर औसतन 73 प्रतिशत से ज्यादा वोट पड़े हैं। रात 11 बजे तक अंतिम आंकड़े नहीं आ सके। चुनाव आयोग के एप वोटर टर्नआउट के आंकड़ों के मुताबिक 76.15 प्रतिशत मतदान हुआ है। चौंकाने वाली बात ये रही कि नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में 85 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है।
जबलपुर जिले की आठ विधानसभाओं में शाम 6 बजे तक औसतन 72 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम मतदान केंट विधानसभा में 63.87 फीसद रहा। सबसे अधिक मतदान पाटन विधानसभा में 78.35 प्रतिशत हुआ। वहीं बुरहानपुर जिले में मतदान का प्रतिशत 77.12 रहा। इंदौर जिले में 73% से अधिक मतदान हुआ है। अंतिम आंकड़े आना शेष हैं। शहडोल जिले में शाम 6 बजे तक 76.45 % मतदान हो चुका था। इसमें जैतपुर में 77.84%, ब्योहारी 72.95%, जयसिंहनगर 77.53% हुआ। जिले में 78.75% महिलाओं ने तो 74.07% पुरुषों ने वोट डाले।
शहडोल के जैतपुर विधानसभा क्षेत्र में 77.84 %, ब्योहारी विधानसभा क्षेत्र में 72.95 % और जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र में 77.53 % मतदान किया गया। जबकि जिले में कुल 78.75 % महिला वोटरों ने मतदान किया वहीं, कुल 74.07 % पुरुष मतदाताओं ने वोट डाले।