सहायक आयुक्त को ग्रामीणों ने बंधक बनाया।

1 min read

अंबिकापुर – जिले के दूरस्थ ग्राम खोड़ स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग के कन्या आश्रम में अनियमितता की जांच करने शुक्रवार को पहुंचे सहायक आयुक्त विश्वनाथ रेड्डी को ग्रामीणों ने कन्या आश्रम में करीब तीन घण्टा बंधक बनाए रखा। उसके बाद वहां पहुंचे भैयाथान एसडीएम द्वारा निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिए जाने

सूरजपुर । जिले के दूरस्थ ग्राम खोड़ स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग के कन्या आश्रम में अनियमितता की जांच करने शुक्रवार को पहुंचे सहायक आयुक्त विश्वनाथ रेड्डी को ग्रामीणों ने कन्या आश्रम में करीब तीन घण्टा बंधक बनाए रखा। उसके बाद वहां पहुंचे भैयाथान एसडीएम द्वारा निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिए जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए और सहायक आयुक्त को छोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि कन्या आश्रम में एक बालिका के सिर में घाव होने और आश्रम प्रबंधन की लापरवाही से उसका इलाज नही होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने इस आशय की शिकायत जिला प्रशासन से की थी। कन्या आश्रम में अनियमितता की शिकायत की जांच करने शुक्रवार को आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त विश्वनाथ रेड्डी कन्या आश्रम खोड़ पहुंचे थे।इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में कन्या आश्रम पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें कन्या आश्रम में बंधक बना लिया था। ग्रामीण जमकर नारेबाजी कर रहे थे। ग्रामीण मंडल संयोजक मनोहर गुप्ता एवं छात्रावास अधीक्षक को तत्काल निलंबित करने की मांग कर रहे थे।

पुलिस टीम के मौके पर पहुंचकर समझाइश देने के बावजूद ग्रामीण मानने को राजी नही थे। कलेक्टर के निर्देश पर भैयाथान एसडीएम सागर सिंह पुलिस एवं प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि वे सहायक आयुक्त की जांच से संतुष्ट नहीं है। एसडीएम ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि मामले की प्रशासन द्वारा निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने वाले के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उनके आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours