बीजापुर में सहायक आरक्षक की हत्या, भरे बाजार नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट..

1 min read

[lwptoc]

बीजापुर,छत्तीसगढ़ः- Assistant constable killed: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मिरतुर में माओवादियों ने रविवार की शाम एक सहायक आरक्षक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। जवान का नाम गोपाल कडती बताया जा रहा है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि गोपाल कडती फिलहाल मिरतुर में ही तैनात था। उसका घर भी मिरतुर में ही है।

Read More : आज का राशिफल 11 अप्रैल 2022: मेष राशि वालों का बेहतरीन रहेगा दिन, वहीं ये सेहत का रखें ख्याल

गया था साप्ताहिक बाजार

जानकारी के मुताबिक गोपाल आज मिरतुर के साप्ताहिक बाजार में किसी काम से गया हुआ था। इसी दौरान ग्रामीण वेशभूषा में पारंपरिक देशी हथियार लेकर पहुंचे माओवादियों की स्मॉल एक्शन टीम ने जवान पर हमला कर दिया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता माओवादी धारदार हथियार से जवान पर ताबड़तोड़ हमला कर मौके से भाग खड़े हुए। भरे बाजार में हुई इस हत्या के बाद मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई और इलाके में अभी भी दहशत का माहौल है। बस्तर आईजी के अनुसार फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बाजार में कुछ खरीदी करने के उद्देश्य से जाने की वजह से जवान के पास कोई हथियार नहीं था।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

एसपी  ने की घटना की पुष्टि

सहायक आरक्षक गोपाल कड़ती की हत्या मामले पर मिरतुर थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई है। शव का पोस्टमार्टम भैरमगढ़ में किया जायेगा। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सहायक आरक्षक गोपाल कड़ती ग्राम पाटलीगुड़ा तोयनार का रहने वाला है‌। मिरतुर थाना में पदस्थ था।

Read More : फिर विवादों में JNU : आपस में भिड़े लेफ्ट और ABVP के छात्र, नॉनवेज खाने और रामनवमी पूजा को लेकर बवाल

पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं

Assistant constable killed: बीते दिनों कांकेर जिले में भी माओवादियों द्वारा एक नगर सैनिक की बाजार में हत्या कर दी गई थी। इसके प्रारंभिक जांच में कई कारण निकाले जा रहे थे पर दो दिन पूर्व ही माओवादियों ने बैनर लगाकर उस जवान की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। बस्तर में बाजार में जाने के दौरान जवानों पर हमला होने का यह कोई पहला मामला नहीं है। बावजूद इसके नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात जवान अकेले बाजार में जाने की गलतियां कर बैठते हैं। इसका खामियाजा उन्हें अपनी जान देकर चुकाना पड़ता है।

Read More : गौ तस्करों का आतंक, चलती पिकअप से गायों को फेंका, बिना टायर के 22km तक भागे; गौरक्षकों पर की फायरिंग-VIDEO

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours