नई दिल्ली: ATM Card Insurance Coverage भारत में सभी वर्ग के लोगों के पास क्रेडिट कार्ड न हो ऐसा हो सकता है लेकिन देश में लोगों के पास डेबिट कार्ड तो जरूर ही होता है। पिछले कुछ वर्षो में जिस तरह बचत खातों की संख्या में इजाफा हुआ है। उससे ये तो संभव है कि देश की एक बड़ी आबादी के पास डेबिट कार्ड मौजूद है। लोग कई बार इन डेबिट कार्ड को काफी हल्के में लेते है लोगों को डेबिट कार्ड पर मिलने वाले सुविधा के बारें में पता नहीं होता है। डेबिट कार्ड पर मिलने वाली सुविधाओं में से एक सुविधा ये भी है कि डेबिट कार्ड पर मुफ्त में 5 लाख रु तक का जीवन बीमा भी मिलता है। कई लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता है तो फिर आइए जानते हैं इसको कैसे क्लेम करते हैं।
ATM Card Insurance Coverage ATM Card : Free में मिलता हैं 5 लाख रु तक का बीमा
ATM Card Insurance Coverage अगर हम बात करें कि डेबिट कार्ड पर बीमा कब मिलता है तो जब आप किसी बैंक में बचत खाता खुलवाते हैं तो फिर आपको बैंक की तरफ से एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड दिया जाता है। कार्ड के जारी होते हुए आपको दुर्घटना बीमा मिल जाता है। बीमा कितना मिलेगा। यह आपके कार्ड के टाइप पर निर्भर करता है।
बीमा तब चालू होता है जब दुर्घटना की तारीख से पिछले 90 दिनों के दौरान कम से कम एक बार उस कार्ड का इस्तेमाल किया गया हो। इसको हम एक उदाहरण से समझे तो अगर कोई व्यक्ति किसी एटीएम का उपयोग 45 दिन से कर रहा है तो फिर वह व्यक्ति इस बीमा के लिए पात्र है। यह समय सीमा अलग अलग बैंक की अलग अलग होती है।
ATM Card Insurance Coverage अगर हम इस बीमा की राशि की क्लेम प्रोसेस की बात करें, तो फिर इसको क्लेम करना भी काफी आसान है। मान लीजिए अगर डेबिट कार्ड होल्डर दुर्घटना में गुजर जाता है भाई तो फिर नॉमिनी संबंधित बैंक में जाकर क्लेम कर सकता हैं। नॉमिनी को इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए बैंक में जाकर एक आवेदन और इसके साथ ही कार्ड होल्डर का गुजर जाने का प्रमाण पत्र, एफआईआर की कॉपी, कार्डधारक पर आश्रित का प्रमाण पत्र इत्यादि जमा करने पर क्लेम लिया जा सकता है।
ATM Card Insurance Coverage अगर हम बात करें कि किस कार्ड पर कितना क्लेम मिलता है तो फिर अगर आपके पास क्लासिक कार्ड है तो फिर 1 लाख रु, प्लेटिनम कार्ड होने पर 1 लाख रु, सामान्य मास्टर कार्ड 50 हजार रु, प्लेटिनम मास्टर कार्ड पर 5 लाख रुपये और वीजा कार्ड पर 1.5 लाख रु से 2 लाख रु का बीमा दिया जाता है।