इंदौर,मध्यप्रदेश : Attempts made to take girl hostage मध्य प्रदेश के इंदौर में चलती कार में युवती को बंधक बनाने के प्रयास का एक मामला सामने आया है। कार में युवती को बंधक बनाकर उसके साथ जबरदस्ती करने के प्रयास का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बचाओ बचाओ चिल्लाते हुए युवती बाहर निकलती दिखाई दे रही है।
Attempts made to take girl hostage बताया जा रहा है कि एक युवक युवती का कार में हाथ पकड़कर खिंचने का प्रयास कर रहा था। सुनसान जगह पर कार में युवती से जबरदस्ती की जा रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो राहगीरों ने पीछे से इस कर और पूरी घटना का वीडियो बना दिया।
Plz छोड़ दो मुझे,कार में लड़की को जबरन ले जाने की कोशिश,हांथ पकड़कर अंदर खींच रहा युवक,लड़की बचाओ बचाओ चिल्लाते निकली बाहर,वायरल वीडियो इंदौर के पॉश इलाके का बताया जा रहा pic.twitter.com/PBk0MIEJhl
— Satya Vijay Singh (@SatyaVijaySin20) November 5, 2022
Attempts made to take girl hostage जानकारी के अनुसार वीडियो इंदौर के पॉश इलाके का बताया का रहा है। अब तक थाने में कोई शिकायत नहीं पहुंची है। फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। गाड़ी पर दर्ज नम्बर के आधार पर जांच होगी।
Attempts made to take girl hostage बताया जा रहा है कि आरटीओ रिकार्ड के मुताबिक 1 साल पहले वाहन स्वामी अपनी कार बेच चुका है। पुलिस ने इस मामले को खुद से ही संज्ञान लेकर जांच कर सकती है। जिस जगह का वीडियो बताया जा रहा उस इलाके के आसपास के सीसीटीवी की भी जांच हो सकती है।
Attempts made to take girl hostage
Attempts made to take girl hostage अब सवाल यह खड़ा होता है कि कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भी कैसे इन हादसों को अंजाम दिया जा रहा है। जिस तरह लगातार स्वच्छता में इंदौर पहले पायदान पर है, उसी तरह जुर्म में भी इंदौर का ग्राफ पढ़ते जा रहा है। इन घटनाओं को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस प्रशासन का डर इंदौर के बदमाशों में अब बचा ही नहीं हैं।