रविंद्र जडेजा को आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बेइमानी से चली चाल, लेकिन नहीं हो पाए कामयाब, देखिए वीडियो

1 min read

नई दिल्ली: Australia tour of India:  इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को मुंबई में खेला गया। मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को आसानी से हरा दिया। मैच में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने शानदार पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। 10 ओवर रहते हुए भारत ने पांच विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। लेकिन मैच हाथ से निकलता देख बेइमानी पर उतर आए थे। वैसे मैच हाथ से निकलता देख बेइमानी करना ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के लिए कोई नई बात नहीं है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

Australia tour of India:  सामने आए इस वीडियो में मार्नस लबुशेन रविंद्र जडेजा के साथ एक घटिया हरकत करते हुए कैमरे में कैद हो गए है। दरअसल, पारी का 37वां ओवर चल रहा था। इसी दौरान क्रीज पर जडेजा (Ravindra Jadeja) और केएल राहुल जमे हुए थे। दोनों खिलाड़ियों ने कंगारूओं की नाक में दम कर के रखा हुआ था। विकेट नहीं मिलने की झल्लाहट उनके चेहरे से साफतौर पर देखी जा सकती है।

Australia tour of India: इसी बीच लाबुशेन उसी ओवर के बीच में रविंद्र जडेजा को पीठ के पीछे से रन आउट करने की कोशिश की। जिसे देख विकेटकीपर जोश इंग्लिश भी हक्के-बक्के रहे गए। हालांकि, जडेजा ने उनकी इस हरकत पर कोई रिक्शन नहीं दिया और उस गेंद का फायदा उठाते हुए एक रन लेने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन, भले ही जडेजा ने उनकी अजीबो-गरीब हरकत का कोई जवाब नहीं दिया लेकिन, उनकी यह घटिया हरकत फैंस को कतई रास नहीं आ रही है।

Australia tour of India:

Australia tour of India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। सस्पेंस से भरे इस मुकाबले में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। दोनों खिलाड़ियों ने मिल कर 108 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी की। इस दौरान केएल राहुल ने 75 और जडेजा ने 45 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत ने 39.1 ओवर में ही मुकाबले को 5 विकेट से जीता।

Australia tour of India

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours