SBI खाताधारकों के लिए बुरी मगर जरूरी खबर, लेन-देन करना हुआ महंगा, पढ़ें डिटेल..

1 min read

नई दिल्लीः देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) समय-समय पर अपने नियम बदलता रहता है। अगर आप SBI के खाताधारक हैं तो यह खबर आपके बड़े ही काम आने वाली है। दरअसल, SBI ने ट्रांजैक्शन चार्ज में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। अब SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए किए जाने वाले EMI ट्रांजैक्शन के लिए अब आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।

SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने यह घोषणा की है कि EMI ट्रांजैक्शन के लिए अब कार्डधारक को 99 रुपये की प्रोसेसिंग फीस और उस पर टैक्स चुकाना होगा। यह नया नियम बुधवार से लागू होने जा रहा है। ध्यान रहे कि ये शुल्क खरीदारी को EMI में बदलने पर लगने वाले ब्याज शुल्क के अतिरिक्त हैं।

SBI अपने करोड़ों ग्राहकों से एसबीआईसीपीएसएल रिटेल आउटलेट्स और अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर किए गए सभी ईएमआई ट्रांजैक्शन के लिए प्रोसेसिंग फीस चार्ज करेगी। ये फीस खरीदारी को EMI में बदलने पर लगने वाले इंटरेस्ट चार्ज के एक्स्ट्रा हैं। कंपनी ने अपने ग्राहकों को ईमेल द्वारा नए चार्ज के बारे में जानकारी दी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours