Badrinath Dham : बद्रीनाथ धाम में शुरू हुई बर्फबारी, प्राकृतिक सौंदर्य से खिल उठा धाम

1 min read

Snowfall started in Badrinath Dham : नई दिल्ली। बदरीनाथ धाम में देर शाम बर्फबारी शुरू हुई तो यात्रियों ने भी इस खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठाया। वहीं सुबह मौसम साफ होने के साथ ही बदरीनाथ धाम में रौनक लौट आई है। यात्री भगवान बदरीनाथ के दर्शनों के अलावा माणा गांव भी पहुंच रहे हैं।कई दिनों से बारिश के कारण बदरीनाथ धाम में यात्री तो पहुंच रहे थे, लेकिन वे सिर्फ धाम के दर्शनों के बाद कहीं अन्य स्थलों पर नहीं जा पा रहे थे।

Snowfall started in Badrinath Dham : आज सुबह मौसम कुछ साफ हुआ तो यात्री बदरीनाथ के दर्शनों के अलावा आसपास के क्षेत्रों का आनंद भी ले रहे हैं। शनिवार को देश के प्रथम गांव माणा में यात्रियों की खूब चहल पहल दिखी। यहां आए यात्री ऊनी कपड़े, जड़ी-बूटी, पूजा सामान, गलीचे, हथकरघा के सामान खरीदते नजर आए। जबकि कुछ महिलाएं माणा की पारंपरिक वेषभूषा को पहनकर फोटो खिंचवाते नजर आई। फरीदाबाद से आई अर्पिता का कहना है कि बदरीनाथ धाम के दर्शनों के साथ देश के प्रथम गांव माणा में आना एक अलग ही अनुभव रहा है।

पारंपरिक परिधान में फोटोशूट किया, जिसे वह हमेशा अपने साथ रखना चाहती है। जालंधर पंजाब से आई रजनी ने बताया कि बदरीनाथ के दर्शनों के बाद वे देश के प्रथम गांव माणा आए, यहां प्रसद्धि व्यास गुफा, गणेश गुफा, भीम पुल देखा, सभी अद्भुत हैं। प्रथम चाय की दुकान में चाय पीने का अहसास अलग ही रहा।

बदरीनाथ धाम का मौसम इन दिनों पल-पल बदल रहा है। कभी घना कोहरा तो कभी चटख धूप खिल रही है। शनिवार को सुबह से ही धाम में धूप खिली रही, लेकिन दोपहर बाद मौसम खराब हो गया। शाम चार बजे कुछ देर के लिए धाम में झमाझम बारिश हुई। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ धाम में इन दिनों मौसम पल-पल बदल रहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours