Bageshwar Dham News: साईं बाबा के खिलाफ बोलकर बुरे फंसे बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र्र शास्त्री, भाजपा ने ही खोल दिया मोर्चा

1 min read

मुंबई: Bageshwar Dham News: बागेश्वर बाबा अभी देश में सबसे चर्चित और जानेमाने नाम हैं। अभी हाल में वे शिरडी साईं बाबा के खिलाफ विवादित बयान देकर बुरे फंस गए हैं। उनके बयान से महाराष्ट्र के बीजेपी नेता काफी नाराज दिख रहे हैं। बागेश्वर धाम के शिरडी साईं बाबा को फ़क़ीर कहने पर शिरडी में लोगों ने उनके खिलाफ काफी प्रदर्शन किया, तो वहीं भाजपा नेताओं ने उनके खिलाफ करवाई करने की मांग की है।

Read More: जाह्नवी कपूर जल्द रचाएंगी शादी? बॉयफ्रेंड के साथ मंदिर में हुई स्पॉट, जानिए कौन है होने वाला दूल्हा

Bageshwar Dham News: महाराष्ट्र बीजेपी के नेता और राजस्व मंत्री (Revenue Minister) राधाकृष्ण विखे पाटिल ने बागेश्वर बाबा के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है। शिरडी साई बाबा के खिलाफ दिए गए बयान का विखे पाटिल ने विरोध किया है। पाटिल का कहना है कि बाबा लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उनका कहना है कि हम किसी भी ‘संतों’ के खिलाफ कुछ भी नहीं सुनेंगे। सरकार को कहेंगे कि बागेश्वर बाब के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें क्योंकि वह लोगों को गुमराह कर रहें हैं।

Read More: मछली खाने से हो सकती है मौत, पत्नी की थम गई सांसें, पति ICU में गिन रहा अंतिम सांस, जानिए क्या है पूरा मामला

Bageshwar Dham News

बागेश्वर बाबा ने शिरडी साई बाबा को एक फकीर बाबा कहा था, जिसके बाद ये विवाद बढ़ा। शिरडी में बागेश्वर बाबा के खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया। शिरडी में बागेश्वर बाबा के फोटो भी जलाए गए। ‘युवा शिरडी प्रस्थान’ के लोगों ने बागेश्वर बाबा का विरोध किया।

Read More: Sahara India Money Return Process : खाते में आना शुरू हुए Sahara India के पैसे, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत, यहां देखें सहारा के पैसे निकालने की प्रक्रिया 

Bageshwar Dham News:  इससे पहले भी बागेश्वर बाबा महाराष्ट्र में विवादों में फंस चुके हैं। पिछली बार बागेश्वर बाबा ने संत तुकाराम के बारे में भी विवादित बयान दिया था, जिसके बाद ज्यादा विवाद हो गया था। उस मामले में बागेश्वर बाबा ने माफी भी मांगी थी।

Read More: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को मिली ऑटो चलाने की सलाह, इस बयान से मची सनसनी

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours