नशे में धुत महिला अधिकारी का बीच सड़क हाईवोल्टेज ड्रामा, गाड़ी में बिठाने पर दिखाई धौंस-Video

1 min read

[lwptoc]

Bahraich viral video: देवीपाटन मंडल की एक अधिकारी का कथित तौर पर नशे में धुत होने वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह बहराइच पुलिस को ‘धौंस’ देती दिख रही हैं कि “मंडल स्तरीय अधिकारी हूं, जिला स्तरीय नहीं, कमिश्नर से बात करूंगी!”.

कौन है वीडियो में दिख रहीं महिला

जिस महिला का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है वह कथित तौर से देवीपाटन मंडल की उप श्रमायुक्त रचना केसरवानी हैं. रविवार दोपहर से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया दा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो बहराइच जिले के थाना जरवल रोड इलाके का है, जिसमें एक महिला नशे में धुत होकर महिला पुलिसकर्मी व अन्य पुलिस वालों से बहस करते हुए दिख रही हैं.

इंटरनेट सेंसेशन Kili Paul पर चाकू से हमला, लाठी से भी पीटा, मन की बात में पीएम मोदी ने की थी तारीफ

कार में पीछे बैठने को तैयार नहीं अधिकारी

Bahraich viral video:वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अधिकारी को पुलिस सिपाही पीछे सीट पर बैठाने की कोशिशो में लगी हुई है. वीडियो में शराबी महिला खुद को मंडल स्तर का अधिकारी बताकर कमिश्नर से बात करने की भी धौंस दे रही है. इस पूरे मामले को लेकर रविवार को जरवल रोड थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती 27 अप्रैल को महिला अधिकारी खुद गाड़ी चलाकर लखनऊ से अपने कार्यालय गोंडा जा रही थीं.

डिवाइडर से टकराई कार

अधिकारी ने बताया कि वह रास्ता भटक दईं और उनकी कार बहराइच की तरफ घूम कर डिवाइडर पर जा टकराई. पुलिस को जब इस बात की जानकारी मिली तो वह घटनास्थल पर पहुंची और देखा कि नशे में धुत महिला खुद गाड़ी चलाने की बात कर रही थी. उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे ऐसा करने से मना किया वह खुद को मंडल स्तर का वरिष्ठ अधिकारी होने की ‘धौंस’देने लगी. पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि महिला ने अपना नाम रचना केसरवानी, उप श्रमायुक्त देवीपाटन मंडल बताया.

शराब पीने की हुई पुष्टि

Bahraich viral video: एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि महिला अधिकारी की मेडिकल जांच में यह पुष्टी हुई है कि उन्होंने शराब पी हुई थी. अधिकारी ने बताया कि चिकित्सा जांच रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के माध्यम से विभागीय उच्चाधिकारियों को भेजी गई है.

‘भाभी जी घर पर हैं’ की अंगूरी भाभी ने क्यों नहीं की शादी, सिंगल रहना क्यों समझती हैं बेहतर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours